सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती।
मिनी बाबा धाम के रूप में ख्याति प्राप्त कर चुके सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र स्थित बाबा मटेश्वर धाम कांठो में सावन की पहली सोमवारी को पचास हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा पर जलाभिषेक किया।
इस बीच अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में हर हर महादेव के नारो से गुंजायन रहा। सभी शिवमंदिर में सबेरे से ही बोलबम की जयकारा की गूंज के साथ शिव भक्त जलार्पण के लिए पहुंचते रहे ये सिलसिला देर शाम तक जारी रहा ।
अनुमंडल क्षेत्र के दो मुख्य शिव मंदिर बलबाहाट के बाबा मटेश्वर धाम एवं चकभारो पंचायत स्थित बाबा भुवनेश्वर धाम में डाक बम एवं सामान्य भक्तों की भीड़ गई।
वही सबसे अधिक भीड़ बलबाहाट के बाबा मटेश्वर धाम में देखी गई रात्रि के दो बजे से ही डाक बम की लंबी कतारें लग गया जो सुबह 6 बजे तक जारी रहा। मुंगेर के छर्रापट्टी से जलभर ये डाकबम काबरिया विभिन्न रास्तों से मंदिर पहुंचते रहे।
जगह जगह कांबरियो का हुआ स्वागत –
मुंगेर के छर्रापट्टी से जलभर मानसी के रास्ते सहरसा-मानसी रेलखंड होते मंदिर पहुंचते हैं। इस बीच फनगो हाल्ट से लेकर कोपरिया, माठा चौक,गोरगामा ढाला,सैनीटोला चौक,पुरानी बाजार से ले मंदिर तक स्थानीय लोगों अपने अपने घर के समीप या सार्वजनिक चौक चौराहों पर पीने का पानी, शर्बत सहित जो डाकबम चल नही पाता था उसे बाइक से मंदिर तक पहुंचाया जा रहा था ।
एक माह तक चलने वाले मेले का उद्घाटन –
एक माह तक चलने वाले श्रावणी मेले का उद्घाटन सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार, डीएसपी मृदुला कुमारी के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट किया। इस मौके पर न्यास समिति के सचिव जितेंद्र सिंह बघेल मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस मोके पर दोनो पदाधिकारी ने मेला में पूजा अर्चना किया एवं मेले का सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। बलवाहाट ओपी प्रभारी पंचलाल यादव, अंचलाधिकारी धर्म देव चौधरी खुद मंदिर में सुरक्षा व्यव्यस्था में लगे नजर आए । मंदिर परिसर में महिला पुलिसकर्मी सहित कई पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है।
चिकित्सा केंद्र सेवारत –
डॉ अली अनवर, स्वास्थ्यकर्मी सुनैना कुमारी, वंशिला सिंह, बुधियार देवी, विवेकानंद सिंह के अलावा ग्रामीण चिकिस्तक की टीम में रामफल पंडित, सुभाषचंद्र मिश्रा, गुड्डू लहेरी, प्रकाश,संजय,पंकज,गजेंद्र, नारायण,अर्जुन ठाकुर,मनोज सिंह,गजेंद्र चिकित्सा सेवा लेकर जमे रहे।
सैकड़ों श्रद्धालुओं ने दिया दण्ड प्रणाम –
सावन माह में दण्ड प्रणाम देने वाले श्रद्धालु आते है लेकिन सावन का प्रथम सोमवार होने के कारण सेकड़ों महिला सहित पुरूष ने शिवगंगा में स्नान कर शिवगंगा से गर्भ गृह तक दण्ड करते हुये देखे गये और बाबा को प्रणाम किया।
सजी है फुलों की दुकान –
सावन महिना आते ही दर्जनों फुल विक्रेता के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है कि उनका फुल का व्यवसाय अच्छा चलता । सावन माह में बाबा मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लाखों में होती है जिसे फुल विक्रेता विभिन्न प्रकार के फुल बेचकर अपना और अपने परिवार का गुजर बसर करते हैं।