प्रशासन विरोधी नारेबाजी के बीच एसडीओ के माध्यम से राज्यपाल को भेजा मांग पत्र


सहरसा से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-


सुबें में लगातार बढ़ रहे आपराध की घटना एवं वैश्य समाज के लोगों को आये दिन निशाना बनने से आक्रोशित सहरसा वैश्य समाज के तत्वावधान में एक आक्रोश मार्च निकाला गया।

आक्रोश मार्च शंकर चौक स्थित मंदिर प्रांगण से विभिन्न रास्तों से होते हुए जिला समाहरणालय तक पहुंच एक सभा में तब्दील हो गया। जहां वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए।


वही समाज के एक शिष्टमंडल एसडीओ से मिल अपनी विभिन्न मांगों का पत्र राज्यपाल के नाम समर्पित किया।


आक्रोश मार्च में जमकर प्रशासन विरोधी नारेबाजी किया गया वहीं डाक्टर पिता के सामने पत्नी एवं बेटी के साथ किये गये दुष्कर्म के दोषियों को फांसी की सजा के साथ सीवान के रालोसपा जिलाध्यक्ष संजय साह के हत्यारोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई।

वही समाहरणालय के समीप सभा की अध्यक्षता जिला संयोजक मोहन साह एवं संचालन प्रवक्ता राजीव रंजन साह की अगुवाई में किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए रालोसपा जिलाध्यक्ष चंदन बगाची ने कहा गया बलत्कार की घटना दिल दहलाने वाली है , यादि सरकार स्पीड ट्रायल कर दोषियों को फांसी नही देती है तो वैश्य समाज उग्र अंदोलन करेगी ।

वैश्य समाज सहरसा के जिला संयोजक मोहन साह  ने सीवान रालोसपा जिलाध्यक्ष संजय साह के हत्यारे को अविलंब गिरफ़्तारी कर फांसी देने एवं उनके आश्रितों को दस लाख रूपये सहित सरकारी नौकरी देने की मांग किया। 


सभी सह संयोजक व जदयू नेता देवेन्द्र कुमार देव ने  कहा कि सहरसा ही नहीं पुरे बिहार में लगातार वैश्य समुदाय के लोगो के साथ लुट , हत्या, अपहरण, बलात्कार के साथ इस समाज के लोगो का जमीन पुलिस-भूमाफिया गठजोड़ से हरपा जा रहा है , जिसे समाज सहन नहीं करेगा।

इस आक्रोश मार्च मे प्रो डी एन साह , पूर्व वार्ड पार्षद सुबोध साह, कामेश साह, घनश्याम चौधरी, वार्ड पार्षद बैजनाथ चौधरी, कृष्ण मोहन चौधरी, मुखिया प्रहलाद साह, बजरंग गुप्ता, शिवशंकर विक्रांत, रंजीत बब्लू, अमोद साह , पूर्व मुखिया  संजय साह, पूर्व जिला पार्षद सीमा गुप्ता, सुनील गुप्ता, संजय साह, पंकज भगत, बालेश्वर भगत, विकास गुप्ता, खगेश कुमार, सुधीर रंजहस, मुकेश साह , समिति संतोष साह , प्रवीण कुमार, नीरज राम, शशिभूषण पौदार, वीरेन्द्र पौदार, शशि सोनी, नवीन ठाकुर, सोमनाथ कुमार, जीवन गुप्ता, सत्यनारायण साह, रामनाथ साह, पंकज गुप्ता, रामनेरश साह, कैलाश साह, शांति साह , देवनरायण चौधरी, राजकिशोर गुप्ता, ललन साह , मनोज मिलन, सतीश गुप्ता , युगल भीमसेरिया  , उमेश साह , दिनेश साह , बिट्टू कुमार , अरूण साह, नरेश साह , इन्द्र किशोर गुप्ता, विनोद साह , रंजीत साह , नवीन साह  आदि ने आक्रोश मार्च मे शामिल  होकर राज्य के कानुन व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ वैश्य समाज के लोगो को सुरक्षा प्रदान करने की मांग किया ।