सहरसा जिले के भवटिया में चल रहे इस यज्ञ में उमड़ रही है श्रद्धालुओं की भीड़


15 मई की यज्ञ की हुई थी विधिवत शुभारंभ,15 जून तक होगा आयोजन

सहरसा (सौरबाजार) से हमारे सहयोगी अमित कुमार की रिपोर्ट :-

सहरसा जिले के सौरबाजार प्रखंड के भवटिया गांव  स्थित नाथ बाबा मंदिर प्रांगण में गत 15 मई से आयोजित 30 दिवसीय सीताराम नाम जाप महायज्ञ के 24 वें दिन बाल कलाकारों द्वारा सीता स्वयंवर दृश्य की भव्य प्रस्तुति की गयी।

राजा जनक का रोल जहाँ वार्ड सदस्य पिंटू कुमार ने की वहीँ राजा दशरथ के रोल को मंडली के वरीय सदस्य नारायण शाह ने निभायी । सीता के रोल में मनोज पंडित भूमिका प्रशंसनीय रहा । राम लक्ष्मण के रूप में मनोज व सोनू तथा रावण की भूमिका में शत्रुघ्न कुमार तो विश्वमित्र का रोल अजय पंडित ने निभायी । चार घँटे के रामलीला कार्यक्रम में विकास समेत छोटे छोटे बाल कलाकरों की प्रस्तुति ने उपस्थित लोगों के दिल जीत लिये ।


यहां बताते चलें कि 30 दिवसीय सीताराम जाप अष्टयाम बीते 15 मई को वैदिक रीति के साथ श्री बजरंग बाल मंडली के द्वारा नाथ बाबा मंदिर भवटिया में  शुरु किया गया जिसका समापन व  पूर्णाहुति आगामी 15 जून को होगा । विगत 15 मई से एक ओर जहाँ अखंड सीताराम नाम का अष्टयाम जारी है वहीँ प्रखंड के विभिन्न मंडली के द्वारा प्रत्येक दिन रात के समय राम लीला अथवा कृष्ण लीला की प्रस्तुति से सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय बना हुआ है ।