सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
केन्द्रीय हज कमेटी के चेयरमैन सह सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने राजग गठबंधन सरकार के चार साल के कार्यकाल पूरे होने पर बधाई दी है।
उन्होंने कहा कि सरकार जन आकांक्षाओं को पूरी करने में जुटी हुई है । मोदी जी के नेतृत्व की सरकार विकास को समर्पित सरकार है और वैश्विक स्तर पर देश का मान बढ़ा है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश खुशहाली की ओर प्रतिपल अग्रसर हो रहा है। देश का चौमुखी विकास हो रहा है।
प्रधानमंत्री सड़क योजाने के तहत आज घर घर सड़क पहुँचाया जा रहा है, ढाई सौ आवादी वाले गावों को भी सड़क से जोड़ा जा रहा है।जो अपने आप में एक मिशाल है।
किसानों के लिए बीमा, सिंचाई सहित कई योजनाएं चाल रही है। आज केंद्र सरकार के कारण घर घर बिजली पहुंच रही है। सुदुर से सुदुर ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिजली की रौशनी से गांव जगमग हो रहें हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार कि कौशल विकास कार्यक्रम से युवाओं को रोजगार मिलने में सहूलियत हो रही है ।महिलाओ के लिये कई कल्याणकारी कार्यक्रम बनाये गये हैं ।मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास कि नीति पर काम कर रही है ।