25 मई तक सरकारी नाव की मरम्मती तो निजी मालिकों के साथ हो एकरारनामा


31 मई तक सत प्रतिशत सीएमआर तो 15 मई तक अन्तोदय लाभुकों का कर डेटा इन्ट्री

सहरसा- से हमारे सहयोगी संवाददाता की रिपोर्ट :-

नवपदस्थापित जिलाधिकारी शैलजा शर्मा ने गुरुवार को समाहरणालय सभागार कक्ष में बाढ़ पूर्व तैयारी व आपूर्ति से संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में जिला पदाधिकारी ने बाढ़ की तैयारी से संबंधित 29 बिंदुओं पर विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन तैयार कर संबंधित पदाधिकारी एक सप्ताह के अंदर आपदा विभाग के वेबसाइट पर अपलोेड करते हुए उसकी प्रति जिला आपदा प्रषाखा को भी उपलब्ध करायेंगे।

सभी अंचलाधिकारी 25 मई तक सरकारी नाव की मरम्मति करा लेंगे तथा निजी नाव मालिकों के साथ एकरारनामा कर लेंगे। सभी नाव/नाविकों का गत वर्ष का लंबित भुगतान 20 मई, 18 तक कर लेंगे।

सभी सीओ थाना प्रभारी से संपर्क कर वर्तमान में सभी नाव परिचालित घाटों का निरीक्षण कर सुनिष्चित करेंगे कि नाव पर क्षमता से अधिक लोग सवार न हों। वे सभी नाविकों के साथ बैठक भी कर लेंगे। सभी सीओ जन प्रतिनिधियों, नाविक आदि के साथ बैठक कर 5 दिन के अंदर कम्यूनिकेशन प्लान बनाकर भेज देंगे।

लाइफ जैकेट, मोटरबोट आदि की जांच कर लें तथा अंचल, अनुमंडल तथा जिलास्तर पर आपातकालीन संचालन केंद्र के परिचालन की व्यवस्था तैयार रखें।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में एस.ई.सी.सी. के आधार पर परिवार के मुखिया का बैंक खाता, आधार संख्या आदि से संबंधित डेटा 31 मई तक तैयार करने का भी निर्देश दिया गया।

बाढ़ के समय गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं आदि पर विषेष ध्यान रखने के लिए उनकी सूची, कम्यूनिकेशन प्लान तैयार करने की बात कही गई।

वही सभी सीओ तटबंध का निरीक्षण कर जल्द कंट्रोल से संबंधित चल रहे कार्यों का निरीक्षण कर लें।
सिविल सर्जन बाढ़ के दौरान उपयोग की जाने वाली दवाइयों, हेलोजन टेबलेट, ओ.आर.एस, चूना, ब्लीचिंग पावडर, सांप काटने की दवा आदि की पर्याप्त व्यवस्था रखेंगे। जिला पशुपालन पदाधिकारी न पशुओं की दवा, चारे आदि की उपलब्धता की तैयारी प्रारंभ कर दें। जिला कृषि पदाधिकारी बैकल्पिक फसल की योजना तैयार रखेंगे।
शरण स्थली को चिन्हित करते हुए वहाँ पर सफाई, रोशनी, पेयजल, पशुओं को रखने आदि की व्यवस्था की तैयारी कर लें।

वही श्रीमती शर्मा ने आपूर्ति से संबंधित बैठक कहां कि धान अधिप्राप्ति के विरूद्ध मात्र 57 प्रतिशत सी.एम.आर. हीं अब तक उपलब्ध हुआ है। 31 मई, 18 तक शत प्रतिशत सी.एम.आर. प्राप्त करने का निर्देश दिया गया।

वही अनुमंडल पदाधिकारी सभी डीलर के साथ बैठक कर उन्हें बता दें कि यदि वे समय पर राशि जमा नहीं करते हैं तो इससे खाद्य सुरक्षा प्रभावित होगी तथा उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।

सभी एम.ओ. 15 मई, 18 तक अंत्योदय लाभुकों से संबंधित डेटा इंट्री निष्चित रूप से पूरा कर लें वही अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति की नियमित बैठक करें।सभी एम.ओ. क्षेत्र में घूमें तथा सुनिष्चित करायें कि सभी लाभुकों को हर महीने खाद्य सामग्री प्राप्त हो रही है कि नहीं।

बैठक में अपर समाहर्ता, प्रभारी आपदा, दोनों अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड के प्रभारी पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, सिविल सर्जन, जिला पशुपालन पदाधिकारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।