विशाल जुलूस निकाल विभिन्न ट्रेड यूनियनों ने रखी अपनी मांग

सहरसा से विशाल कुमार की रिपोर्ट :-

विश्व मजदुर दिवस के अवसर पर सहरसा शहर में विभिन्न ट्रेड यूनियनों के मजदूरों द्धारा विशाल जुलुस निकाला गया। साथ ही अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी करते हुए कला भवन पहुंच अपनी राय से अवगत कराया।

जुलुस स्थानीय नगर परिसद से निकलकर विभिन्न मार्गों से भ्रमण करते हुए सुपर मार्केट स्थित कला भवन पहुंचा जहाँ जुलुस एक सभा में तब्दील हो गया।

जुलूस में सैकरों की संख्यां में भवन निर्माण मजदूर, राजमिस्त्री, रिक्सा ठेला चालक सहित विभिन्न संगठनों के मजदूर शामिल थे। जुलूस का नेतृत्व कर रहे राजमिस्रती सह मजदूर संघ के अध्यक्ष प्रभुलाल दास ने कहा आज निर्माण श्रमिकों के लिए जो योजना बनी है उस योजना को बने हुए 10 वर्ष हो चुका है। इस दस वर्ष में निर्माण श्रमिकों को न पेंशन मिला है न एक्सीडेंट डेथ का लाभ मिला है, न स्वास्थ्य और न ही शिक्षा व्यवस्था मिली है जिसका हमलोग घोर उपेक्षा कर रहे हैं।

इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में विभिन्न ट्रेडों के लोगों ने भाग लिया।