सुबे में से 30 अप्रैल तक मनाया जा रहा है सड़क सुरक्षा सप्ताह
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
सुबे में 23 अप्रैल से 30 तक मनाये जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत मंगलवार को बख्तियारपुर पुलिस ने सड़क पैदल मार्च कर वाहन चालकों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया।
पुलिस प्रशासन व जनप्रतिनिधियों साथ लोगों को जागरूक करते हुए हैलमेट पहनने सहित अन्य चीजों को लेकर सुरक्षा हेतु संदेश दिया गया।
इंस्पेक्टर सत्यनारायण राय, थानाध्यक्ष रणबीर कुमार एएसआई अनिल कुमार, एसआई रविन्द्र हरिजन, मो निजाम उद्दीन, सअनि अंबिका शर्मा, केडी राम, अजित कुमार सहित नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मो मुजाहिर आलम, पार्षद शकील अहमद उर्फ भुट्टो, नरेश कुमार निराला, मुखिया राजकुमार चौधरी सहित अन्य लोगों ने नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न स्थानों भ्रमण कर हाथों में तख्तियां लिखी स्लोग्न ले वाहन चालकों को जिंदगी अनमोल है सहित विभिन्न नियमों की जानकारी दी।
स्लोग्न लिखे तख्ती में कहा गया, मत करो इतनी मस्ती, जिंदगी नहीं है सस्ती, हैलमेट न पहनने पर आप ट्रैफिक पुलिस को बहाने मार सकते हैं, यमराज को नहीं। याद रखिए हैलमेट चलान बचाने के लिए नहीं, जिंदगी बचाने के लिए है सहित कई प्रकार के नारे का स्लोग्न लिखा हुआ था। जो लोगों को जागरूक करने के लिए संदेश दे रहा था।
वहीं इंस्पेक्टर सत्यनारायण राय व थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने पैदल मार्च के दौरान सड़क पर आवाजाही कर रहे बिना हैलमेट पहनने वाले चालकों को गुलाब का फूल देकर जिंदगी को अहम बताते हुए संदेश देते जागरूक किया गया। इस दौरान पैदल मार्च थाना गेट से निकलकर मुख्य बाजार को रास्ते, स्टेशन चौक, मालगोदाम रोड होते रानीबाग तक गया।