जिलाधिकारी सहित अन्य को हस्ताक्षरित आवेदन दे पुनः चुनाव कराने की मांग
सहरसा – ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के महम्मदपुर पंचायत के वार्ड नंबर – 4, बेला टोला में गत दिनों कराये गये वार्ड विकास समिति के चुनाव में धांधली बरते जाने को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने मंगलवार को समाहरणालय पहुंचकर एक दिवसीय धरना दिया ।
वही धरनार्थियों ने एक हस्ताक्षरित आवेदन जिलापदाधिकारी को देकर वार्ड विकास समिति, सचिव के चयन में धांधली का आरोप लगाते हुए फिर से चयन करने की मांग की है। ग्रामीणों ने बीडीओ और वार्ड सदस्या पर आरोप लगाते हुए कहा है की वार्ड सदस्या रूबी देवी और बीडीओ चंदा कुमारी द्वारा बगैर वार्ड सभा कराए अवैध रूप से कागज पर वार्ड सचिव का चयन किया गया है। जिसके विरोध में हमलोगों ने डीडीसी, डीएम, एसडीओ और बीडीओ को आवेदन गत दिनों दिए हैं, जिसके बाद चुनाव का डेट भी निकाला गया लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं हुआ है। हमलोगों की मांग है की वार्ड सभा किसी प्रवेक्षक के निगरानी में कराकर वार्ड सचिव का चयन किया जाय।
इन लोगों का कहना था कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो आगे हमलोग अौर उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।