काले रंग की पल्सर बाइक से तीन नकाबपोशों ने दिया घटना को अंजाम
सहरसा से भार्गव भारद्वाज की रिपोर्ट :-
सहरसा सदर थाना क्षेत्र के भगवती चौक के समीप गुरुवार की सुबह रिस्तेदार के यहां से ट्रेन पकड़ने जा रहें एक राहगीर को नकाबपोश हथियार बंद बदमाशों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दे चलते बना।
फोटो सांकेतिक |
बदमाशों ने राहगीर से लेपटॉप व मोबाइल लूट लिया। घटना के संबंध भागलपुर निवासी आशीष कुमार झा ने बताया कि वह सिंपल कुमार, रिक्की कुमार व प्रदीप कुमार के साथ ट्रेन पकड़ने सहरसा रेलवे स्टेशन के लिए जा रहें थे। इसी दौरान बीच रास्ते में भगवती चौक समीप काले रंग की पल्सर बाईक पर सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने कान पर हथियार सटाकर चार मोबाइल फोन व एक लैपटॉप छीन लिया। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी इस जगह पर इस प्रकार की घटना लगातार हो चुकी है। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होती है।