सहरसा से भार्गव भारद्वाज की रिपोर्ट :-
सहरसा जिले में फिर एक बार रफ्तार का कहर देखने को मिला है।भूमि विकाश बैंक अध्यक्ष सहरसा के नाम का लगा नेमप्लेट लगी एक गाड़ी ने कुचल एक अधेड़ को मौत के घाट उतार दिया है।
जिले के बिहरा थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव के समीप अनियंत्रित कार से कुचलकर एक अधेड़ की मौत के घाट उतार अनियंत्रीत हो वहीं पलट गया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुपौल की तरफ से तेज रफ्तार आ रही अनियंत्रित कार ने दुर्गापुर के समीप बरहसैर निवासी बीलट पासवान को कुचल दिया जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई। गाड़ी की रफ्तार इतनी थी कि वह वही पलट गई।
उक्त घटना के बाद बिहरा थाना पुलिस ने मृत्तक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं कार को जप्त कर आगे की कार्रवाइ में जुट गई है।दुर्धटनाग्रस्त गाड़ी का चालक फरार बताया जा रहा हैं।