सहरसा से भार्गव भारद्वाज की रिपोर्ट :-
स्थानीय गांधी पथ में वैश्य समाज की बैठक आयोजित की गई।बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता खगेश कुमार की नाजायज तरीके से गिरफ्तारी को लेकर आक्रोश व्यक्त किया गया।
आक्रोश व्यक्त करते वैश्य समाज के लोगों ने कहा कि खगेश कुमार के नेतृत्व में रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा निकालने के लिए आदेश के लिए आवेदन दिया गया था।प्रशासन ने उन्हें अनुमति ना देकर गिरफ्तार किया हेै जो पूरी तरह अनुचित है। रात्री के एक बजे अर्धनग्न अवस्था में गलत तरीके से गिरफ्तार किया जाना घोर अपमान जनक है। पुलिस प्रशासन अपराधियों को तो गिरफ्तार नहीं कर पाती है लेकिन समाजिक कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर माहौल बिगाड़ रही है।
वैश्य समाज के शिष्टमंडल ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन सौंपा है।उक्त बैठक में मोहन प्रसाद साह , चंदन बागजी, सुनील गुप्ता , राजीव रंजन साह, संतोष मुंगेरी, घनश्याम चौधरी, बजरंग गुप्ता, विमल गुप्ता, कैलाश प्रसाद साह , संजय कुमार, मनोज मिलन, पंकज कुमार भगत, मनोज साह, रंजीत चौधरी सहित कई अन्य शामील थे।