सहरसा से भार्गव भारद्वाज की रिपोर्ट :-
स्थानीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मंगलवार को दरभंगा प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक पंकज दराद ने प्रमंडल के वरिय पुलिस अधिकारीयों के साथ समीक्षात्मक बैठक की।
बैठक में मुख्य रूप से विधी-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने पर बल दिया गया। जिले के सीमा पर नियमित रूप से वाहन जांच करने का निर्देश अधिकारियों को दिया।उन्होंने कहा कि इसमें ढ़िलाई बरतने वाले पुलिस अधिकारी नपे जायेंगे।
समीक्षात्मक बैठक में कोशी प्रमंडल के डीआईजी सुरेश प्रसाद चौधरी, सहरसा पुलिस अधीक्षक अश्वनी कुमार , मधेपुरा एसपी विकास कुमार , सुपौल एसपी मृत्युंजय चौधरी , सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, मुख्यालय डीएसपी गणपती ठाकुर के अलावा सुपौल एसडीपीओ विद्यासागर ,सिमरी बख्तयारपुर डीएसपी अजय नारायण यादव के अलावा कई अन्य डीएसपी व पुलिस निरीक्षक मौजूद थे। बैठक से पूर्व स्थानीय परिसदन में उन्हें पुलिस बल द्वारा गॉड ऑफ आनर दी गई।