सहरसा से भार्गव भारद्वाज की रिपोर्ट :-
जिले के विभिन्न कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) शिक्षा में सुधार पुस्तक उपहार कार्यक्रम के तहत मुफ्त में पुस्तकों का वितरण करेंगी।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रालोसपा के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को पार्टी के जिला अध्यक्ष चंदन कुमार बागची के नेतृत्व में शिक्षा भिक्षाटन किया।
जिला अध्यक्ष श्री बागची ने जानकारी देते हुए कहा कि रालोसपा द्वारा आगामी 11 अप्रेल को शिक्षा में सुधार पुस्तक उपहार कार्यक्रम के तहत सभी कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय में एनसीआरटी की पुस्तकें छात्राओं के बीच वितरित करेंगी।
भिक्षाटन शहर के शंकर चौक , डीबी रोड, बंगाली बाजार व थाना चौक पर घुमकर राशि संग्रह किया गया। भिक्षाटन कार्यक्रम में राज्य परिषद सदस्य सुधीर खां , चन्द्रमोहन सिन्हा ,सीएम झा ,सुरज झा, शशांक सुमन विक्की, मुकेश कुमार , जीवन गुप्ता, मदन पासवान सहित कई अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।