जय श्री श्याम के जयकारे से गूंजता रहा शहर, लोगों ने बरसाये फुल

सहरसा से भार्गव भारद्वाज की रिपोर्ट :-

श्री खाटू श्याम भक्त मंडल द्वारा आयोजित दो दिवसीय खाटू श्याम महोत्सव मंगलवार को शुरू हुआ।नौवें अजब रंगीला गजब रंगीला कार्यक्रम के पहले दिन शंकर चौक स्थित महिला सत्संग भवन में पारंपरिक वस्त्रों में मारवाड़ी समाज की महिलाएं एवं पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ एक होने की शुरूआत हो गयी।

आठ बजे लगभग चार सौ से भी अधिक लोग हाथों में ध्वज लिए कतारबद्ध हो शहर की सड़कों पर निकल पड़े। निसान यात्रा शंकर चौक से शुरू होकर बंगाली बाजार, प्रशांत मोड़, बस स्टैंड, गंगजला चौक, थाना चौक, डीबी रोड, दहलान चौक, धर्मशाला रोड, महावीर चौक, बनगांव रोड से वापस महावीर चौक होते हुए श्री बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर स्थित श्याम मंदिर पहुंची। जहां निसान (ध्वज) जमा कर दिया गया।

श्रद्धालुओं पर बरसाये फूल –

यात्रा के दौरान कृष्ण भक्त खाटू बाबा की जय, श्याम बाबा की जय, जोर से बोलो जय श्री श्याम के नारे लगाते रहे. जिससे संपूर्ण शहर का माहौल भक्तिमय बना रहा. निसान यात्रा के क्रम में स्थानीय लोगों द्वारा जगह-जगह फूल बरसाये गये।

गंगजला चौक पर दिलीप कुमार, रीता देवी, रतन कुमार, सुनीता देवी, रेखा देवी, सुनील जलान, रोशनी देवी, शिवानी, रिया, दीया, शिवम, सुमित, जिया अग्रवाल, नंदकिशोर, रंजना दास, योगिता, मानवी सहित अन्य ने गुजर रहे श्याम भक्तों पर फूल बरसाए। उन्हें शरबत पिलाया व चॉकलेट भी बांटे। डीबी रोड में भी यात्रा में शामिल लोगों के लिए ठंडे शरबत, जल, मिठाई व चॉकलेट की भी व्यवस्था की गयी  थी।

भक्ति धुन पर थिरकते रहे श्रद्धालु –

यात्रा में फूलों से सजे रथ पर भगवान श्री कृष्ण क ी भव्य तसवीर के साथ आकर्षक झांकी निकाली गयी थी।निसान यात्रा के साथ डीजे भी चल रहे थे। जिस पर कृष्णभक्ति से जुड़े भजनों की धुन पर युवा नाचते-थिरकते रहे।

यात्रा के  सुरक्षित व सफल संचालन में युगल किशोर भीमसेरिया, राजेश पचेरिया, रितेश तुलस्यान, सौरभ दहलान, राजेश यादुका, बिनोद बगेरिया, नितेश दहलान, रमेश अग्रवाल, संजय खेतान, श्रवण खेतान, दीपक  चौखानी, चंदन डिडवानियां, बिनोद अग्रवाल, रंजीत भीमसेरिया, विवेक तुलस्यान, गोपाल दहलान, राजेश पचेरिया, गुड्डू दहलान सहित अन्य लगे रहे. जबकि निसान यात्रा के सुरक्षित समापन के लिए सदर थाना व ट्रैफिक बल के जवान सदल-बल साथ बने रहे।

श्याम बड़ा प्यारा लगे –

यात्रा समाप्ति के बाद भक्तों ने श्याम मंदिर में निसान को अर्पित किया. मंदिर में माथा टेकने के बाद पूजा अर्चना व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम हुआ। फिर परिसर में सजाये गये दरबार में यजमान द्वारा 31 घंटे तक के लिये अखंड ज्योति जलायी गयी। अल्प विराम के बाद भजनों का दौर शुरू हुआ और कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक भक्ति गीतों की प्रस्तुति से मौजूद लोगों को झूमा दिया।

महोत्सव को सफल बनाने में अध्यक्ष राजेश पचेरिया, सचिव सौरभ दहलान, कोषाध्यक्ष श्रवण खेतान, सह कोषाध्यक्ष सोनू भीमसेरिया, उपाध्यक्ष बिनोद परसरामपुरिया, मीडिया प्रभारी राजेश यादूका, बिनोद बगेड़िया, बिनोद अग्रवाल, जयप्रकाश शर्मा, नितेश अग्रवाल, नितेश दहलान, कन्हैंया सुरेका, मंटू भीमसेरिया, चंदन डिडवानिया, दीपक पंसारी, गोपाल दहलान, रंजीत भीमसेरिया, संजय मसकरा, राजू जोशी, राजेश दारूका, राजेश परशरामपुरिया, रमेश भीमसेरिया, रमेश अग्रवाल, ओमप्रकाश शर्मा, रितेश तुलसियान, टिल्लू संघई, टिंकू खेतान, विकास पचेरिया, विष्णु दहलान, दीपक सुरेका, विकास खेतान, श्रवण सलामपुरिया, रघुनंदन तुलसियान, श्रवण मित्तल सहित अन्य लगे हुए है।