डीपीएस स्कूल मैनेजमेंट पर उठ गया सवालिया निशान जब हुई बेहोश क्यों नहीं भेजा अस्पताल

सहरसा से भार्गव भारद्वाज की रिपोर्ट :-

सदर थाना क्षेत्र के पटुवाहा स्थित डीपीएस में कार्यरत सफाई कर्मी महिला की संदेहास्पद मौत पर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि पटुवाहा के हाता टोला निवासी रामचन्द्र मल्लीक की पत्नी पूनम देवी बुधवार को प्रतिदिन की तरह सुबह में सफाई करने उक्त स्कूल गई। दोपहर बाद स्कूल के प्राचार्य ने घंटों बाद पूनम के पति को सूचना दी कि आपकी पत्नी बेसुध पड़ी है।उक्त सूचना पर जब पति स्कूल पहुंचा तो पत्नी को बेसुध देख सदर अस्पताल पहुंचाया।जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

 पश्चात ग्रामीणों ने मृत महिला के शव को सहरसा बैजनाथपुर मुख्य मार्ग के पटुवाहा   के समीप रखकर जमकर हंगामा किया।उक्त जाम में घंटों यात्री फंसे रहे। जाम की सूचना पर पहुंचे सदर थाना अध्यक्ष आरके सिंह ,अनि कमलेश सिंह, सअनि धनबिहारी मिश्रा ने दर्जनों पुलिस बल के साथ पहुंच कर लोगों को समझा बुझाकर जाम को शांत कराया।

उसके पश्चात मृत महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। उक्त घटना के पश्चात डीपीएस के प्राचार्य फरार हो गया जिससे परिजनों में आक्रोश व्याप्त है।