छात्रों का एक शिष्टमंडल डीएम से मिल सौंपा ज्ञापन

सहरसा से भार्गव भारद्वाज की रिपोर्ट :-

बीते 11 मार्च को हुए बिहार दरोगा भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर आक्रोशित अभ्यर्थी छात्रों ने सहरसा समाहरणालय गेट के समक्ष जमकर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बिहार सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आरोप है कि बिहार दरोगा भर्ती  प्रारंभिक परीक्षा में व्यापक पैमाने पर अनियमितता पाई गई थी। जिसमे प्रश्नपत्र का खरीद परोख्त हुआ। छात्रों ने कहा बिहार में एक भी प्रतियोगिता परीक्षा सही ढंग से नही हो पाया। सभी जगह सेटिंग और खरीद परोख्त व्यापक पैमाने पर चल रहा है।

मेधावी छात्रों को कहीं भी उचित स्थान नही मिल रहा है। हमलोगों की मांग है कि परीक्षा को रद्द कर दिया जाय और फिर से सुव्यवस्थित रूप से परीक्षा ली जाय। छात्रों के एक शिष्ट मण्डल ने जिलापदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।