सहरसा से भार्गव भारद्वाज की रिपोर्ट :-
सदर थाना क्षेत्र के रहुआ नहर के समीप गत 15 मार्च को सुबह सुबह टहलने के लिए निकले एक दम्पत्ति को गया से ट्रेनिंग कर लौट रहे पुलिस जवान से भरा वाहन रौंद देने से गंभीर रूप से जख्मी शिक्षका की मौत भी ईलाज के क्रम हो गई।
रूबी देवी की मौत की सूचना मिलते ही बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष निरंजन कुमार के नेतृत्व में दर्जनों शिक्षकों ने गुरुवार की देर शाम शंकर चौक को जाम कर जमकर नारेबाजी की।
प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने मृतक के आश्रित को 25 लाख मुआवजा देने, दोनो पुत्रों के बालिग होने तक सारा परवरिश सरकार के स्तर से करने, बालिग होने पर अनुकम्पा का लाभ देने, इलाज में खर्च राशि का भुगतान करने, वैन चालक को गिरफ्तार करने, वैन पर सवार सिपाही पर मुकदमा दर्ज करने सहित अन्य मांग कर रहे थे।
प्रदर्शन में अजय प्रेम, प्रवीण कुमार, अमीन अकबर, धरणीधर, सरोज कुमार, हिमांशु शेखर, गणेश रजक, बिनोद कुमार, दीपक कुमार, अरविंद कुमार, संजय यादव, पिंटू कुमार, आनोज सिंह, अमरेंद्र निषाद, मो मोबिन, तनवीर अहमद, राजीव कुमार, राजाराम शर्मा, अरशद रहमानी, गौतम कुमार, परमानंद पासवान, चन्दन मुखिया, पंकज कुमार, संतोष कुमार, राजेश कुमार, दिवाकर सिंह, नरेश पासवान सहित अन्य शामिल थे।
यहां बताते चलें कि सदर थाना क्षेत्र के रहुआ नहर के समीप गत 15 मार्च की सुबह टहलने के लिए निकले सौर बाजार के कचरा कढ़ैया निवासी कौशल किशोर शरण एवं शिक्षिका पत्नी रूबी कुमारी को एक पुलिस वाहन रौंदते हुए सड़क किनारे बिजली पोल से टकरा गया।
इस हादसे में 45 वर्षीय कौशल किशोर शरण की मौत हो गयी थी जबकि 40 वर्षीया पत्नी रूबी कुमारी को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल कराया गया था।