सहरसा से भार्गव भारद्वाज की रिपोर्ट :-
सहरसा जिले के बिहरा थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव में एक किसान को अपने ही खेत में एक महिला के द्वारा घास काटने से मना करना बहुत भारी पड़ गया।
महिला के पति ने उक्त किसान पर चाकू से वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। आसपास के लोगों ने उसे ईलाज हेतू अस्पताल पहुंचाया जहां उसका ईलाज किया जा रहा हैं।
इलाजरत जख्मी किसान |
घटना के संबंध में पीड़ीत किसान प्रिव्रत भगत ने बताया कि खेत में लगी गेहूं की फसल में घुस कर फूलचन्द यादव की पत्नी घास काट रही थी।घास काटने से जख्मी किसान ने किया।उन्होने ने कहा कि बाली लगी गेहू की फसल में घास काटने से गेहूं को काफी नुकसान होगा। वह घास काटने से मना कर दिया। जब महिला ने उक्त बातें पति को बताई तो गुस्से में महिला के पति ने प्रिव्रत भगत पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।
उक्त घटना को लेकर फूलचन्द यादव, रामचरण यादव , रघुनंदन यादव को आरोपी बनाया गया है। बिहरा थाना पुलिस मामले की अनुसंधान में जुट गई है।