समस्तीपुर-दरभंगा-सीतामढ़ी-रक्सौल-बेतिया-गोरखपुर के रास्ते चलेगी यह ट्रेन

होली के बाद वापसी में भीड़ को देखते हुये रेलवे का यात्रीयों तोफा

सहरसा : ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-

होली खत्म हो गई हैं। हर एक जो होली पर्व मनाने के लिये घर पहुंचें थे उन्हें पुन: वापसी की चिंता लगने लगी होगी।इसी को ध्यान में रखते हुये वापसी में ट्रेनों में भीड़ की आशंका को देखते हुये रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेन चलाने की बात कही है।

होली त्योहार पर बढ़ती वेटिंग लिस्ट और उससे परेशान यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे प्रशासन ने सहरसा-अम्बाला स्पेशल ट्रेनें चलाये जाने का निर्णय लिया है।

05533 सहरसा- 

अम्बाला जनसाधारण स्पेशल ट्रेन 4 एवं 8 मार्च दिन रविवार एवं बृहस्पतिवार को सहरसा से 19.00 बजे प्रस्थान कर सिमरी बख्तियारपुर, मानसी, खगड़िया, हसनपुर रोड, समस्तीपुर, दरभंगा, कमतौल, दूसरे दिन जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, बगहा स्टेशनों पर रुकते हुए गोरखपुर से 08.05 बजे छूटकर बस्ती, गोण्डा, सीतापुर कैंट, बरेली, मुरादाबाद तथा सहारनपुर स्टेशनों पर रुकते हुए तीसरे दिन अम्बाला 00.15 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 05534 अम्बाला-सहरसा जनसाधारण स्पेशल ट्रेन 06 एवं 10 मार्च दिन मंगलवार एवं शनिवार को अम्बाला से 03.10 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सहरसा 09.15 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन की संरचना एस.एल.आर. के 2 तथा साधारण श्रेणी के 16 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जाएंगे।