सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
बलवाहाट ओपी पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम गुप्त सुचना के आधार पर बघवा गांव में छापेमारी कर लूट,चोरी सहित अन्य मामलों के एक फरारी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
गिरफ्तार आरोपी के साथ पुलिस |
पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर बघवा गांव निवासी संजय राय के पुत्र नटवर उर्फ खिल्ठा ने पुलिस के समक्ष कई मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
इस संबंध में ओपीध्यक्ष पंचलाल यादव ने बताया कि बख्तियारपुर थाना कांड संख्या 432/17, 79/18 एवं 98/18 के अभियुक्त बघवा गांव निवासी संजय राय के पुत्र नटवर उर्फ खिल्टा राय को गिरफ्तार किया गया है।
वहीं उन्होंने बताया कि पुछताछ में कांड संख्या 98/18 में जगरनाथ गुप्ता के साथ हुई 8 हजार रुपये की लूटपाट मामले में उसने अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है। जिसमें उसको 1500 रूपेय का हिस्सा मिला था। वहीं उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी को शनिवार को न्यायालय भेज दिया गया है।