- ईट भट्ठे के खोदे गए पानी भरें गड्डे से शव बरामद, चिमनी मालिक पर लगाया लापरवाही का आरोप
सहरसा से V & N की रिपोर्ट : सहरसा जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र में पानी भरे गड्ढे में डूबने से स्कूल गए एक सात वर्षीय मासूम सन्नी कुमार की मौत हो गई।
सुबह ईट भट्ठे के पानी भरे गड्डे से शव बरामद होने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चिमनी मालिक पर लापरवाही का आरोप लगा सड़क जाम कर रोष पूर्ण प्रदर्शन किया।
ये भी पढ़ें : पानी भरे गड्ढे में डुबने से मासुम की हुई मौत,परिवार में मचा कौहराम
घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि सौरबाजार निवासी कुमोद कुमार का सात वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार मंगलवार को स्कूल जाने के लिए घर से निकला था लेकिन जब वह स्कूल से घर वापस नही लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी। लेकिन बच्चा नहीं मिला। परिजन बच्चे के संबंध में आशंकित थे कि आखिर मासूम गया तो गया कहां।
इधर खोजबीन के दौरान ईंट भट्ठे के समीप खोदे गए पानी भरे गड्ढे से बच्चे का शव बरामद किया गया। बताया जाता है कि बालक स्कूल जाने के दौरान फिसल कर गड्ढे में गिर गया जिसके बाद डूबने से उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें : इधर मासूम का मुंडन संस्कार की हो रही थी तैयारी उधर बच्ची गई डूब
घटना से आक्रोशित लोगों ने चिमनी मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दिया और मुआवजे की मांग की है। सड़क जाम कर रहे लोगों का कहना था कि चिमनी मालिक द्वारा रास्ते मे ही गड्ढा खोद दिया गया है जिसके कारण यह घटना हुई है।
वहीं घटना व सड़क जाम की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस व अंचलाधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया। फिलहाल पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और छानबीन में जुट गई है।
ये भी पढ़ें : कोशी के कमला नदी में डुबनें से 7 वर्षीय बालक की मौत
वहीं इस घटना से मृतक बच्चे के परिवार वालों में मातम का माहौल बना हुआ है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। इस कदर मासूम की मौत से ग्रामीणों में भी शोक व्याप्त है।