- मनमानी पर नहीं लगी रोक तो किया जाएगा चरणवद्ध आन्दोलन : पुनपुन यादव
एसडीओ को सौंपा जाएगा ज्ञापन, आन्दोलन के लिए किया जाएगा बैठक
सिमरी बख्तियारपुर ( सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा/सिमरी बख्तियारपुर के निजी स्कूलों द्वारा री-एडमिशन, निजी पब्लिकेशन की बुक एवं फी वृद्धि की मनमानी के खिलाफ छात्र जन-अधिकार परिषद नेता पुनपुन यादव ने बिगूल फूंक दिया है।
सहलस/सिमरी बख्तियारपुर में निजी स्कूल के दुबारा नामांकन सुल्क के नाम पर पैसा उगाही को लेकर शिक्षा विभाग के प्राथमिक निदेशक अरविन्द कुमार वर्मा को पत्र लिख अविलंब रोक लगाने की मांग की है। अगर जल्द इस ओर कोई ठोस पहल नहीं की गई तो चरणबद्ध आन्दोलन की बात कही है।
ये भी पढ़ें : निजी स्कूल प्रबंधन व डीलर्स के डील में अभिभावकों के जेबे हो रही है ढी़ल
पुनपुन यादव ने पत्र में लिखा है कि सिमरी बख्तियारपुर/सहरसा के निजी स्कूल द्वारा नामांकन के नाम गरीब, किसान अभिभावक से मनमाना पैसा लिया जा रहा है. जिस से अभिभावकों में काफी गुस्सा है.निजी स्कूल की मनमानी के कारण आज शिक्षा माफिया का बोलबाला चरम सीमा है.
उन्होंने कहा कि आज हमने शिक्षा विभाग के निदेशक अरविंद कुमार वर्मा को पत्र लिख तुरंत कार्यवाही करने की मांग किये है. कल सिमरी बख्तियारपुर एसडीओ से मिलकर सारी बातों से अवगत करा एक ज्ञापन सौंपा जाएगा। उसके बाद चरणबद्ध आंदोलन के लिए बैठक कर रणनीति तैयार की जाएगी।
ये भी पढ़ें : कमजोर वर्ग के बच्चों का निजी स्कूल कर रहे हैं हकमारी, जांच की मांग
उन्होंने कहा कि अगर शिक्षा विभाग व अनुमंडल प्रशासन की ओर अविलंब कोई कार्यवाही नही किया जाता है तो सिमरी बख्तियारपुर के छात्र नेताओं के साथ एक बैठक कर सिमरी बख़्तियारपुर के निजी स्कूल के खिलाफ हल्ला बोलने का काम करेंगे.
छात्र नेता ने कहा कि आज सिमरी बख्तियारपुर में सबसे ज्यादा अगर किसी अभिभावक का शोषण कर रहा है तो वो निजी स्कूल है.निजी स्कूल शिक्षा माफिया के संरक्षण में लूट का अड्डा बन गया है.अगर समय रहते निजी स्कूल अपने आप मे सुधार नही लाता है तो मजबूरन सभी निजी स्कूल में ताला बंदी करने का काम करेगा.
यहां बताते चलें कि आपका चहेता वेबपोर्टल ब्रजेश की बात ने निजी स्कूलों में अभिभावकों का हो रहा शोषण व निजी स्कूल की मनमानी से संबंधित खबर चलाया था। खबर का असर शुरू हो गया है।