सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत में क्लर्क पद पर कार्यरत, अध्यक्ष ने दी बधाई

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-

इरादा मजबूत हो तो रुकावटे भी अपना रास्ता मोड़ लेती है.सहरसा अंतर्गत शिवपुरी के महेंद्र झा के पुत्र दीपक कुमार झा ने भी इन्ही पंक्तियों पर विश्वास कर बिहार आईडल में तीसरा स्थान प्राप्त कर लिया है।
बीते दिनों बिहार के मुजफ्फरपुर में आयोजित राज्य स्तरीय संगीत प्रतियोगिता बिहार आइडल सीजन 10 के ग्रैंड फिनाले में दीपक कुमार झा ने तृतीय स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया है। बता दें कि दीपक कुमार झा का मूल आवास सुपौल जिला अंतर्गत अड़राहा गांव का निवासी है परंतु बीते कुछ सालों से सहरसा में ही रह रहा है।

दीपक गाने के साथ – साथ नगर पंचायत सिमरी बख्तियारपुर में क्लर्क के पद पर कार्यरत है।यहां यह बता दे कि दीपक झा बचपन से ही संगीत में रुचि रखते थे एवं अब संगीत के क्षेत्र में बीते वर्षो में कई पुरस्कार से भी सम्मानित किये जा चुके हैं।
नप के लिए गर्व की बात : अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष

बिहार आईडल प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त कर दीपक ने सिमरी बख्तियारपुर नप को भी गौरवान्वित किया है।उक्त बातें नप अध्यक्षा रौशन आरा और उपाध्यक्ष विकास कुमार विक्की ने कही।यहां यह बता दे कि बिहार आईडल फिनाले राउंड के लिये राज्य के कुल 32 प्रतिभागियों को चुना गया था।जिसमे तृतीय स्थान प्राप्त करने पर मुजफ्फरपुर के एएसपी (अभियान) विमलेशचंद्र झा ने दीपक झा को ट्रॉफी सहित मोमेंटो एवं सर्टिफिकेट से सम्मानित किया।

किन किन प्रतिभागियों ने मारी बाजी –

बिहार आइडियल सीजन 10 संगीत प्रतियोगिता के विजेता जोड़ी का खिताब गायन में अंशुमान आर्यन (समस्तीपुर) व आयुषी कुमारी (बेगूसराय) को मिला एवं नृत्य में अरुणिता सिंह (मुजफ्फरपुर) विजेता घोषित हुई। वहीं मोहम्मद असलम (मुजफ्फरपुर) व सपना कुमारी (दरभंगा) को उप विजेता जोड़ी का खिताब मिला। 
दीपक कुमार झा (सुपौल) व अंशुलिका कुमारी(बेतिया) तृतीय स्थान पर रहें। तृप्ति सिन्हा, अभिलाषा प्रियदर्शनी, जिन्नी वर्मा, हीना को उनके बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उपर्युक्त प्रतिभागियों को बिहार आइडियल परिवार की ओर से एक हिंदी वीडियो एल्बम में गाने का मौका मिलेगा।