सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती।
ग्रामीण चिकित्सक सुदूर इलाकों के लिए वरदान है कठिन समय में अपनी सूझबूझ एवं प्रशिक्षण के समय मिले सलाह का इस्तेमाल करें।
उक्त बातें शनिवार को अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर के प्रांगण में अनुमंडलीय स्तरीय ग्रामीण चिकित्सकों का साप्ताहिक प्रशिक्षण में बोलते हुए मैनेजर सह ट्रेनिंग कोडिनेटर महबूब आलम ने कही।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुमंडल के तीनों प्रखंड सिमरी बख्तियारपुर, सलखुआ एवं बनमा ईटहरी प्रखंड क्षेत्रों के ग्रामीण चिकित्सकों ने भाग लिया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डा नागेन्द्र प्रसाद सिंह के द्वारा प्रशिक्षण में भाग लेने वाले सभी ग्रामीण चिकित्सकों को चिकित्सा संबंधी विस्तार पूर्वक जानकारियां दिया गया। वहीं पीएचसी मैनेजर सह ट्रेनिंग कोर्डिनेटर मो महबूब आलम ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम सभी ग्रामीण चिकित्सकों को सप्ताह के दो दिन शनिवार एवं रविवार को दिया जाता है। उन्होंने कहा कि यहां जो भी ट्रेनिंग दी जाती है उसी के अनुसार क्षेत्र में काम करें।
मौके पर प्रशिक्षण लेने वाले ग्रामीण चिकित्सकों में रामफल पंडित, मुन्ना पाठक, मनोज कुमार सिंह, श्याम कुमार पोद्दार, अमरेंद्र कुमार सिंह, राजीव कुमार रंजन, दीपक कुमार साह, नेहा कुमारी, नारायण पंडित सहित अन्य ग्रामीण चिकित्सक मौजूद रहे।