अन्तर जिला विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता शुक्रवार से पूर्णिया में होगा शुरू
तीस सदस्य टीम को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
सहरसा से संवाददाता आशीष कुमार सिंह की रिपोर्ट :-
बिहार के पूर्णिया जिले में 14 से 16 सितंबर तक चलने वाले राज्य अंतर जिला विद्यालय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सहरसा की बालिका टीम गुरुवार को रवाना हो गई है।
तीस सदस्य टीम को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
सहरसा से संवाददाता आशीष कुमार सिंह की रिपोर्ट :-
बिहार के पूर्णिया जिले में 14 से 16 सितंबर तक चलने वाले राज्य अंतर जिला विद्यालय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सहरसा की बालिका टीम गुरुवार को रवाना हो गई है।
टीम को जिला खेल पदाधिकारी अनिल कुमार पाण्डेय एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी तकीउद्दीन अहमद ने हरि झंडी दिखा रवाना किया। इस मौके पर उक्त दोनों पदाधिकारियों ने कहा कि एक बेहतर टीम का चयन किया गया। हमें पुरी उम्मीद है कि यह टीम प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करेंगी। अब सहरसा जिला भी खेल के क्षेत्र में किसी जिले से कम नहीं है। इसी उम्मीद के साथ टीम रवाना हुई है की मेडल लेकर वापस होंगी।
कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय इस कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सहरसा जिला से 30 सदस्यीय बालिका टीम पूर्णिया गई हुई है। जिला कबड्डी संघ के सचिव मनोरंजन कुमार सिंह ने बताया कि बीते 20 दिनों से प्रशिक्षण के बाद खिलाड़ियों का चयन किया गया हैं। यह एक बेहतर टीम है।