सनातन संघर्ष समिति के बैनर तले निकाला गया मार्च
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर मंगलवार शाम सनातन संघर्ष समिति के बैनर तले आक्रोश मार्च निकाला गया। आक्रोश मार्च पुरानी बाजार से निकल कर डाकबंगला चौक, थाना चौक, ब्लॉक चौक, शर्मा चौक, पोस्ट ऑफिस चौक, मुख्य बाजार होते हुए स्टेशन चौक पहुंची। जहां आक्रोश मार्च सभा में तब्दील हो गई।
इस दौरान दर्जनों युवा हाथ में तख्तीयां ले बांग्लादेश सरकार के विरोध में नारे लगा रहे थे। आक्रोश मार्च में शामिल भाजपा नेता संजीव भगत ने कहा कि बांग्लादेश में जिस तरह हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है। यह इंसानियत एवं मानवता को शर्मसार कर रहा है। बांग्लादेश की सरकार को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार अल्पसंख्यको की रक्षा करे। अन्यथा परिणाम बुरा होगा।
वही आक्रोश मार्च मे शामिल अमित कुमार ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर जो अत्याचार हो रहा है, वह भारत के हिंदू स्वीकार नहीं कर सकते हैं। इस मौके पर राहुल कुमार चौरसिया, सिंपल कुमार, अरविंद भगत, आजाद भगत, देव जायसवाल, प्रिंस कुमार, प्रेम कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।