जमीन विवाद में हत्या, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी
सहरसा : जिले के कहरा प्रखंड जेडीयू अध्यक्ष जवाहर यादव को बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना बनगांव थाना क्षेत्र के बरियाही गांव की है। स्थानीय लोगों की मानें तो जदयू अध्यक्ष को तीन गोली लगी है। घटना के बाद स्थानीय लोग उन्हें आनन-फानन में निजी नर्सिंग में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार को सांसद दिनेश चन्द्र यादव का पटेल मैदान में भव्य अभिनन्दन समारोह होना है। जदयू नेता उसी कार्यक्रम के आमंत्रण का कार्ड बांटकर घर लौटे थे। फिर दाढ़ी बनाने के लिए घर से निकलकर सैलून जा रहे थे, तभी तीन बाइक सवार अपराधी वहां पहुंचे और उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगे। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़े।
गोली चलने की घटना बाद वहां अफ़रा-तफ़री का माहौल हो गया। आनन-फानन में स्थानीय लोग जवाहर यादव को शहर के एक निजी नर्सिंग अस्पताल में ले गये, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों कि सूचना पर बनगांव थाना पुलिस घटनास्थल पहुंच मामले की छानबीन शुरू कर दी।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ आलोक कुमार, महिला थानाध्यक्ष डोली रानी और सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंच घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी। घटना के संबंध में सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि जदयू अध्यक्ष जवाहर यादव की हत्या जमीनी विवाद में हुई है।
हत्या किसने की है और हत्या करने वाले कौन अपराधी हैं उनकी तलाश की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा हैं। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। इधर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।