11 सितंबर को निजी फाइनेंस कंपनी कर्मी से 27 लाख लूट की घटना में था शामिल

सहरसा से अनिल वर्मा की रिपोर्ट : पटना एसटीएफ व पतरघट पुलिस के संयुक्त छापेमारी में जिले के 25 हजार ईनामी टॉप 10 अपराध कर्मी की सूची में शामिल एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। जो पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है।

गिरफ्तार बदमाश 11 सितंबर को एलएण्डटी फाइनेंस कंपनी के कर्मी के साथ पतरघट के गोलमा बैंक जाने के दौरान घोघनपट्टी से पश्चिम पुल के समीप 27 लाख का लूट कर बाइक सवार बेखौफ अपराधी भागने में सफल रहा था। इस संबंध में एसपी कार्यालय की ओर से प्रेस नोट जारी कर जानकारी साझा किया है।

बताया गया है कि लूट मामले में फरार अप्राथमिकी अभियुक्त बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के कनरिया ओपी अन्तर्गत हसुलिया निवासी नन्द किशोर यादव पिता उपेन्द्र यादव को कबीरा बाजार से एसटीएफ पटना टीम व पतरघट पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि सहरसा का 25 हजार ईनामी टॉप-10 अपराधी की सूची में है।

गिरफ्तार बदमाश पर सदर थाना व सौरबाजार थाना में केस दर्ज है। इस कार्रवाई में पतरघट ओपी प्रभारी अजय कुमार पासवान व पतरघट ओपी पुलिस के साथ पटना एसटीएफ की टीम शामिल रही है।

यहां बताते चलें कि पतरघट ओपी क्षेत्र के पतरघट गोलमा मुख्य मार्ग स्थित घोघनपट्टी से पश्चिम पुल के समीप 11 सितंबर 2023 सोमवार को दिनदहाड़े बैखौफ नकाबपोश बदमाशों ने हथियार का भय दिखाते एलएनटी फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लगभग 27 लाख 19 हजार 30 रुपये लूट लिया था। बताया गया था कि पतरघट बाजार स्थित एलएनटी फाइनेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक नवनीत कुमार बैंक ऑफ इंडिया गोलमा शाखा राशि जमा करने अपने बाइक से एक सहकर्मी के साथ जा रहा था। इससे पहले ओपी अध्यक्ष पतरघट पुलिस को राशि जमा करने के लिए जाने की भी बैंक कर्मी द्वारा दिया गया था सूचना।

ओपी अध्यक्ष ने फाइनेंस कर्मी के साथ सुरक्षा के मद्देनजर दो चौकीदार को बाइक से साथ कर दिया। गोलमा जाने के दौरान घोघनपट्टी बस्ती से आगे पुल के समीप गोलमा तरफ से सामने से एक पल्सर पर तीन एवं पीछे घोघनपट्टी की तरफ से हीरो ग्लैमर पर दो की संख्या में नकाबपोश बदमाशों ने हथियार का भय दिखाते हुए फाइनेंस कर्मी का नगदी लूटकर भागने में सफल रहा। निहत्थे चौकीदार घटनास्थल पर हथियार के भय से मूकदर्शक बना रहा। कंपनी के शाखा प्रबंधक ने बताया था कि 27 लाख 19 हजार 30 रुपये की लूट हुई।

चलते चलते ये भी देखें : प्रशांत किशोर ने लालू व नीतीश शासन के बारे कह दी बड़ी बात, देखे वीडियो…