कोशी बांध के बहुअरबा से गोरियारी चौक तक हुआ है सड़क मरम्मती कार्य

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ग्रामीण कार्य विभाग सिमरी बख्तियारपुर द्वारा सलखुआ प्रखंड के पूर्वी कोसी तटबंध अन्तर्गत बहुअरबा से गोरियारी चौक तक सड़क मरम्मती कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने रोषपूर्ण प्रदर्शन किया है।

प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि सड़क मरम्मती कार्य शुरू होने के समय से ही कार्य की गुणवत्ता को लेकर कार्य करा रहे लोगों को कहा गया लेकिन कोई कुछ नहीं सुना और जैसे तैसे कार्य करते चला गया। पुराने सड़क पर सिर्फ झाड़ू लगा कर कालीकरण कर दिया गया। ग्रामीणों ने कहा कि ना तो सड़क पर टुटे-फूटे स्थानों को भरा गया ना ही पीचिंग से पहले ट्रायकोट (इमलसन) मैटेरियल ही दिया गया।

ग्रामीणों ने कहा कि निर्माण ऐसा हुआ है कि अभी से ही कालीकरण उखड़ने लगा है। कोई कुछ नहीं सुनता है। जेई भी कभी कार्य स्थल पर नहीं पहुंचा। जबकि यह अतिमहत्वपूर्ण सड़क मार्ग है। प्रत्येक दिन हजारों लोग इस सड़क से आते जाते हैं। आज मजबूर हो कर हमलोग सड़क पर प्रदर्शन किया है। ग्रामीणों ने कहा कि योजना बोर्ड पर मिट्टी से पुताई कर दिया गया है जिससे किसी प्रकार की जानकारी लोगों को ना हो।

इस संबंध में जेई ज्ञानचंद से फोन किया गया तो चंद सेकेंड उपरांत फोन कट कर दिया उसके बाद फोन स्विच ऑफ बताने लगा। यहां बताते चलें कि उक्त सड़क निर्माण कार्य का खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली कैसर व स्थानीय विधायक युसूफ सलाउद्दीन के शुभारंभ किया गया था।

इस मौके पर ग्रामीण पूर्व सरपंच जितेंद्र कुमार उर्फ विवेक, सुरेश यादव, शैलेन्द्र यादव, अमर कुमार पप्पू, विनय यादव, उटेशरा के वर्तमान सरपंच सोनेलाल यादव, रोशन पासवान, प्रेमचंद्र यादव, ललन यादव, संजीव यादव, उपेंद्र सादा, जयकांत कुमार, उमेश सादा, सरोवर सादा, विजेंद्र यादव, बनारसी यादव, रणधीर यादव, संधीर यादव, प्रवेश यादव, नन्दकुमार यादव, शिवजी यादव, परमानंद भगत, सचिदानंद यादव, विवेक कुमार, गुलशन कुमार यादव, इस्लाम नदाफ, वसीर नदाफ, रणवीर कुमार, बिमल कुमार यादव सहित दर्जनों मौजूद रहे।

चलते चलते देखें प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने क्या कहा….!