लूट का विरोध करने पर हथियार के बट से प्रहार कर किया जख्मी, अस्पताल में भर्ती

सहरसा से भार्गव भारद्वाज की रिपोर्ट : इस वक्त की एक बड़ी खबर सहरसा से सामने आ रही है जहां बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने एक किराना व्यवसायी से हथियार के बल पर करीब ढाई लाख रुपए की लूट करते हुए लूट का विरोध करने पर सिर पर हथियार के बट से प्रहार कर जख्मी कर दिया। इस दौरान बदमाशों ने हवाई फायरिंग भी किया। जख्मी व्यवसायी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दिया है।

जख्मी पीड़ित किराना व्यवसाई

लूट का शिकार हुए पीड़ित किराना दुकानदार का नाम बीरेंद्र यादव बताया जाता है। जो नंदलाली का रहने वाला बताया जा रहा है। घटना के सम्बंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार दुकानदार नंदलाली गांव में किराना की दुकान चलाता है और दुकान का समान खरीदने नगदी लेकर सहरसा आ रहा था।

इसी दौरान गोबरगढा के समीप दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने हथियार के बल पर व्यवसायी को रोककर लूटपाट शुरू कर दिया। इस दौरान अपराधियों ने फायरिंग भी किया । वहीं विरोध करने पर अपराधियों ने हथियार के बट से व्यवसायी के सिर पर मारकर घायल कर दिया और तकरीबन ढाई लाख रुपये लूटकर फरार हो गए।

वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है, मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ ने कहा की व्यवसायी बीरेंद्र कुमार ऑटो से सहरसा की ओर आ रहे थे रास्ते मे गोबरगढा के पास अपराधियों ने सिर पर प्रहार कर रुपये की छिनतई कर लिया फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।