प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेने से छात्र होते हैं भय मुक्त : सुदर्शन गौतम
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) सलखुआ प्रखंड के पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर फरकिया दियारा के कबीरा धाप बाजार में वाल्स स्टेप ड्रीम सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड सहरसा के द्वारा आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं के बीच पुरस्कार वितरण किया गया।
वाल्स स्टेप ड्रीम के तत्वाधान में आयोजित पुरस्कार सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षक नेता सह बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह संकुल समन्वयक सुदर्शन कुमार गौतम के द्वारा प्रतिभागी छात्र छात्राओं को पुरुस्कृत किया गया। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता परीक्षा में जो बच्चे शामिल होते हैं उन्हें अन्य परीक्षा में बैठने की झीझक समाप्त होता है।
सफल छात्र छात्राओं को एनएसयूआई नेता मुरारी यादव ने उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इससे भी बड़ी प्रतियोगिता परीक्षा में आप लोग सामिल हो कर सफलता प्राप्त कर अपने और अपने परिवार गुरूजन और समाज का नाम रौशन करें। उन्होंने ने कहा फरकीया दियारा में कोई प्रतियोगिता परीक्षा नही होती थी लेकिन हम लोगों ने यहां के प्रतिभागी छात्र छात्राओं को प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित कर सफल छात्र छात्राओं के मनोवल को बढ़ावा है।
जिससे इससे भी बड़ी प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल हो कर सफलता प्राप्त कर सकें। वहीं वाल्स स्टेप सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड अमरजीत कुमार, विक्रांत कुमार, सुनील यादव ने सफल छात्र छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए इससे भी बड़ी प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल हो कर अपने प्रतिभा को दिखाने की बात कही।
मौके पर सुनील यादव, पांडव यादव, यादव, शिवकुमार यादव, रामानंद कुमार, कैलाश कुमार, पंडित विशाल भारद्वाज, भूषण कुमार सहित छात्र छात्राओं के अभिभावक शामिल रहे।