- पैकेज वन के तहत सोनबर्षा राज – सिमरी बख्तियारपुर बारियाही एनएचएआई सड़क निर्माण कार्य सुस्त
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) सोनबर्षा राज- सिमरी बख्तियारपुर-बरियाही एनएचएआई की सड़क निर्माण कार्य की गति धीमी होने की वजह से आमजन परेशान है। जिस वजह से आमलोगो में काफी आक्रोश है। लोगो का कहना है की सड़क निर्माण की मियाद खत्म होने के बाद कार्य एक्सटेंशन भी किया गया लेकिन सड़क निर्माण कार्य अब तक पूरा नहीं हो सका है।
लोगो के मुताबिक सड़क निर्माण कर रही एजेंसी के द्वारा कार्य मे लेटलतीफ की जा रही है। जिस कारण निर्माण कार्य कछुआ चाल मे हो रहा है। जिसकी वजह से आमजन खासे परेशान हैं। धूल व बारिश की वजह से राहगीरों के साथ साथ स्थानीय निवासी काफी परेशान हैं। कार्य देखने से लगता है कब यह कार्य पूर्ण होगा कहा नहीं जा सकता है।
मनोरी चौक पर मंदिर के कारण अप्रोच कार्य है बंद : सोनवर्षा राज के मनोरी चौक स्थित तिलाबे नदी पर पुल का निर्माण कार्य हो गया है। अब वहां पुल पर अप्रोच बनाने का कार्य होना है। हालांकि पुल से मनोरी मंदिर तक आधा अधूरा अप्रोच बन भी गया है, आगे मंदिर के कारण बांकि कार्य नही हो रहा है। अप्रोच के आगे मनोरी चौक पर एक मंदिर बना है।
जब तक मंदिर नही हटेगा तब तक पुल का अप्रोच नही बनेगा। इसके अलावे कहरा प्रखंड के चैनपुर – पड़री मे पोल हटाने का कार्य भी लंबित है। यहाँ पहले बिजली पोल हटाया जाएगा, जो हटाने का कार्य अभी शुरू नही हुआ है। इनके अलावे उक्त स्थान पर सड़क के किनारे वृक्ष है जिनका कटाई एजेंसी को करना है, जो कार्य शुरू नही हुआ है।
ऐसी ही स्थिति सरडीहा पंचायत के जमुनिया मे है। यहाँ एक मंदिर है, जिस कारण वहां भी सड़क निर्माण नही हुआ है। लोगो का कहना है की सड़क निर्माण कार्य जो एजेंसी कर रहा है, उनके द्वारा ही विलम्ब किया जा रहा है। जिस कारण महेशखुंट से सहरसा 90 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य 5 साल बीतने के बाद भी पूरी तरह से नही बना है।