गांधी जयंती के मौके पर चार दर्जन से अधिक मरीजों की हुई जांच

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) नगर परिषद क्षेत्र के शर्मा चौक स्थित आर्क अस्पताल द्वारा गाँधी जयंती के अवसर पर निःशुल्क दांत जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिवर में करीब पचास से अधिक मरीजों का दांत का निशुल्क जाँच किया गया।

इससे पूर्व शिविर का उद्घाटन रामेश्वर प्रसाद रंजन, भाजपा नेता रितेश रंजन, अरुण कुमार वर्मा, रघुनाथ भगत, डा. आनंद भगत, डा. रंजना भगत द्वारा सम्मिलित रूप से फीता काटकर किया गया। आयोजित शिविर में ओरल हेल्थ के बारे में भी डा. प्राची आनंद ने दांत के साफ सफाई से सम्बंधित सावधानियां बरतने एवं नियमित ब्रश करने के तरीके के बारे में बताई।

शिवर में मुख्य रूप से क्षितिज आनंद, वत्सला आनंद, सोनू कुमार, रवि, हाशिम, नीतीश सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।