युवा राजद ने प्राथर्ना सभा तो “हम” ने कैंडल जला नमन् किया


सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-

नगर पंचायत के विभिन्न दो स्थानों पर युवा राजद एवं हम सेक्यूलर ने अमृतसर रेल हादसे के मृतक एवं शहीद दरोगा आशीष कुमार को नमन किया गया।


हाई स्कूल मैदान पर युवा राजद के नेताओं ने एक शोकसभा का आयोजन कर मृतक की आत्मा की शांति के लिये प्राथर्ना किया एव उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में उबरने के दुआ मांगा। 

शोकसभा में सिमरी नगर युवाध्यक्ष बिपिन भगत, सलखुआ युवाध्यक्ष रणवीर कुमार यादव, युवा राजद नेता चंदन यादव, सुरेंद्र यादव, हरेराम शर्मा, जयप्रकाश यादव, संजय यादव, छात्र नेता एन के यादव, गुड्डू यादव, राहुल जैन, बासुदेव, राजा चौधरी, सोमदेव सुमन, रविशर यादव, टेकन यादव आदि मौजूद रहे। 


वही रविवार देर शाम हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्यूलर) के पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सह वार्ड पार्षद नरेश कुमार निराला की अगुवाई में स्टेशन चौक पर कैंडल जला दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दे मृत आत्मा की शांति हेतू प्रार्थना की गई। 

इस मौके पर सलखुआ प्रखंड युवा अल्पसंख्यक अध्यक्ष  आसिफ इकबाल, सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड अध्यक्ष मो बेलाल, युवा नगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक मो सिन्केन्दर, सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड उपाअध्यक्ष सैयद मसूद अशरफ, सलखुआ प्रखंड उपाध्यक्ष यासिर अब्बास, सलखुआ प्रखंड युवा कोषाध्यक्ष मो सद्दाम हुसैन,युवा नगर उपाअध्यक्ष मो इस्लाम,सलखुआ प्रखंड युवा महासचिव मो ओसैद आलम,मो० कैफ आलम एव अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।