दो बाइक चोर की निशानदेही बाद तकनीकी अनुसंधान उपरांत मिली सफलता
- हाल के दिनों में शहर में बढ़ गई थी बाइक चोरी की घटना
सहरसा/ भार्गव भारद्वाज : सहरसा में बीते दिनों से लगातार हो रही बाइक चोरी की घटना के उपरांत सहरसा पुलिस ने एक विशेष टीम गठित कर चोरी की घटना पर लगाम लगाने एवं चोरी का उद्भेदन की कार्रवाई शुरू किया। इस क्रम में टीम ने 25 अगस्त को चोरी की गई मोटरसाइकिल के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया था, जिसके निशानदेही पर चोर गिरोह का उद्भेदन करते हुए 6 चोरी की बाइक के साथ 11 चोर को गिरफ्तार कर लिया।
सहरसा पुलिस ने चोरी मामले की जानकारी सोमवार को मीडिया से साझा किया। मुख्यालय डीएसपी एज़ाज़ हाफिज मनी ने बताया कि एक सदर थाना क्षेत्र के वार्ड नं 11 का रहने वाला चोर नवीन कुमार व मधेपुरा जिले के परमानंदपुर का रहने वाला दीपक कुमार की गिरफ्तारी की गई थी।
ये भी पढ़ें : सहरसा पुलिस ने लूट व बाइक चोरी मामले का किया उद्भेदन, पांच बदमाश गिरफ्तार
दोनों गिरफ्तार चोर से की पुछताछ उपरांत दोनों की निशानदेही पर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से पुलिस ने 6 चोरी की बाइक भी बरामद किए हैं। इस प्रकार कुल 13 चोर को चोरी की कुल 7 बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया।
डीएसपी एज़ाज़ हाफिज मनी ने बताया कि शहर में जो मोटरसाइकिल चोरी की घटना हो रही थी, इसके लिए एक विशेष टीम गठन की गई थी। उसके बाद दो लोगों की गिरफ्तारी की गई। एक मोटर साइकिल चोर नवीन कुमार और दूसरे दीपक कुमार को गिरफ्तार किया गया है। दोनों की गिरफ्तारी के बाद उसी टीम को और संगठित करते हुए टेक्निकल सेल के माध्यम से निशानदेही पर विभिन्न जगहों पर छापेमारी की गई।
ये भी पढ़ें : सुपौल से चोरी हुई सात बाइक सिमरी बख्तियारपुर से बरामद
विशेष टीम में पुलिस अवर निरीक्षक ब्रजेश चौहान, पुलिस अवर निरीक्षक रविकांत, पुलिस अवर निरीक्षक बिक्की रविदास, पुलिस अवर निरीक्षक कुलवंत कुमार, सिपाही कुंदन कुमार, आईटी सेल के ललेंद्र भारती शामिल थे।
गिरफ्तार चोरों का नाम, पता निम्न प्रकार है :
1. दीपक कुमार, पिता विजय तांती, सा. परमानंदपुर, थाना- परमान्नदपुर ओपी, जिला- मधेपुरा।
2. संदीप कुमार, पिता- उपेन्द्र कुमार, सा-परवा थाना मुरलीगंज, जिला- मधेपुरा।
3. चंदन कुमार पिता सुबोध प्रसाद यादव, सा. लक्ष्मीपुर वार्ड नं०-03, थाना-बिहारीगंज, जिला-मधेपुरा।
4. विकास कुमार, पिता-ललित शर्मा, सा-लक्ष्मीपुर वार्ड नं०-03, थाना बिहारीगंज, जिला-मधेपुरा।
5. गौतम कुमार, पिता-रमेन्द्र प्रसाद यादव, सा- शिवनगर जमुआहा, वार्ड नं.-08, थाना-कुमारखंड, जिला-मधेपुरा।
6. सुरज कुमार, पिता रामचन्द्र प्रसाद यादव, सा- विष्णुपुर घाट टोला वार्ड नं.10 थाना- मुरलीगंज, जिला मधेपुरा।
7. आशिष कुमार, पिता मनोज मुखिया, सा-परवा रामपुर वार्ड नं.-03 थाना-मुरलीगंज, जिला-मधेपुरा।
8. दीपक कुमार, पिता-सुरेश यादव, सा-विष्णुपुर वार्ड नं० 11, थाना-मुरलीगंज, जिला-मधेपुरा।
9. गुड्डू कुमार, पिता-विनोद मंडल, सा.-परवा वार्ड नं.-01, थाना- मुरलीगंज, जिला- मधेपुरा।
10. सत्यम कुमार, पिता रंजन पोद्धार, सा.-परवा वार्ड नं.-01, थाना-मुरलीगंज, जिला-मधेपुरा।
11. प्रमोद कुमार, पिता गुरूदेव तांती, सा.-1 -मोहनपुर बरदाहा वार्ड नं. 10. थाना घैलाढ़, जिला-मधेपुरा।
12. मो. अफजल, पिता- मो. जामल, सा।- साहुगढ़, थाना जिला-मधेपुरा।
13 नवीन कुमार दास, पिता मनोज दास, सा-गंगजला वार्ड नं.-11, थाना+जिला सहरसा।
चलते चलते ये भी देखें : बाइक चोरी मामले के उद्भेदन पर क्या बोले सदर डीएसपी एजाज हाफिज मनी…!