अगस्त में आयोजित परीक्षा को रद्द कर पुनः परीक्षा लेने का कर रहे हैं विरोध

सहरसा से भार्गव भारद्वाज की रिपोर्ट :-


सहरसा जिले के सैकड़ों आईटीआई परीक्षार्थियों ने मंगलवार सुबह से आज से शुरू होने वाले आईटीआई प्रवेश परीक्षा का बहिष्कार कर जमकर हंगामा करते हुए श्रम संसाधन मंत्री का पुतला दहन किया। 

हंगामा कर रहे छात्रों का कहना था कि  बार – बार परीक्षा ली जाती है और फिर रद्द कर दिया जाता है, इन छात्रों का आरोप था कि पिछले अगस्त माह में भी परीक्षा ली गई थी जिसे रद्द कर दिया गया, जबकि हमलोगों ने सीसीटीवी के निगरानी में शांति पूर्ण परीक्षा दी थी। परीक्षार्थियों की मांग थी कि अगस्त में ली गई परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाय। 


यहां बताते चलें कि आईटीआई की परीक्षा मंगलवार से तीन दिनों तक होनी है। विभाग द्वारा पहले से रद्द हुई परीक्षा का आज से आयोजन हो रहा है। इससे पहले ये परीक्षा फरवरी और अगस्त में रद्द हुई थी। पूर्व में प्रश्नपत्र लीक होने की वजह से परीक्षा रद्द की गई थी जिसे आज से दुबारा लेना था लेकिन परीक्षार्थी लगातार इसके विरोध में हैं और पहले ली गई परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे हैं।