साढे़ चार करोड़ का रथ लेकर निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा में सहरसा पहुंचे वीआईपी सुप्रीमों
सहरसा/ पूर्व मंत्री सह विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमों मुकेश सहनी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के क्रम में करीब साढ़े चार करोड़ की लागत से निर्मित रथ पर सवार होकर सहरसा पहुंचे। शहर के कला भवन में एक जनसभा को संबोधित किया।
यहां उन्होंने कहा कि निषाद समाज को आरक्षण चाहिए। जब बंगाल में आरक्षण है, दिल्ली में आरक्षण है तो बिहार में क्यों नहीं है? जब देश का संविधान एक है, प्रधानमंत्री एक है, गृह मंत्री एक है तो हमारे साथ क्यों ऐसा भेदभाव हो रहा है। सहनी ने कहा कि मेरी बात पर जो लोग राजी होंगे, जो मेरी बात मानेंगे उनके साथ ही जाएंगे। फिलहाल प्रधानमंत्री मोदी के वादे पर नहीं जाएंगे।
वहीं राहुल गांधी की अभी सरकार नहीं है, अगर वो वादा करेंगे तो हम लोग सोचेंगे कि उनके वादे पर जा सकते हैं। आगे कहा कि गंगाजल लेकर सभी लोग संकल्प लिए है कि अगले चुनाव में हमारी जो सुनेगा हम उनकी सुनेंगे। जो हमारे बच्चे के भविष्य के बारे में बात करेगा, हम उनके बारे में बात करेंगे। जो हमारे बच्चे के भविष्य के बारे में बात नहीं करेगा तो हम उससे टकराएंगे और चुनाव में हराने का काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि हम लोग मुहिम पर निकले हैं। पूरे यूपी बिहार, झारखंड में डेढ़ से दो करोड़ निषाद समाज को संकल्पित करवाएंगे। 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि अभी कोई डिसीजन नहीं लिया गया है कि किसके साथ जाना है। आने वाले समय में निश्चित तौर पर किसी गठबंधन के साथ जाएंगे, लेकिन हम अपनी कंडीशन से अपने एजेंडा से कोई समझौता नहीं करेंगे।
इससे पूर्व मुकेश सहनी का कला भवन में निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल उनके कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस कार्यक्रम में निषाद समाज के हजारों लोग मौजूद थे। यहां से यात्रा आगे की ओर निकल गया। यहां बतातें चले कि इस संकल्प यात्रा का आकर्षण मुकेश सहनी का रथ है।
बताया जा रहा है कि यह रथ करीब साढ़े चार करोड़ की लागत से बनाया गया है। पुरी तरह एयरकंडीशन इस रथ में वो सब कुछ है जो एक वीआईपी लाइफस्टाइल के लिए जाना जाता है। जहां से भी यह रथ निकलता है भीड़ देखने को उमड़ पड़ती है और इस रथ की चर्चा जरूर करते हैं।