शिक्षक इमानदारी पूर्वक करें कार्य, हर समस्या का होगा निदान : नवपदस्थापित डीईओ
सहरसा : नवपदस्थापित जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार के पद ग्रहण करने के बाद शनिवार को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ सलखुआ के प्रखंड अध्यक्ष सह संकुल समन्वयक सुदर्शन कुमार गौतम के नेतृत्व में शिक्षा भवन सहरसा में एक स्वागत समारोह आयोजित कर उन्हें बुके, साल, पाग देकर सम्मानित किया गया, नए जिला शिक्षा पदाधिकारी का बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ सलखुआ की ओर से भव्य स्वागत किया गया।
मौके पर शिक्षक नेता सुदर्शन कुमार गौतम ने कहा कि नए जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार बहुत ही सहज और सरल स्वभाव के हैं। ये शिक्षक हितेषी हैं। इनके आने से सहरसा जिले के सभी प्रखंड में शिक्षा व्यवस्था में बहुत ही सुधार होगा और सुदृढ़ रूप से सभी विद्यालय में छात्र हित में सरकार की सभी योजनाएं नियमित रूप से संचालन होगी।
इनके व्यवहार कुशलता और कार्य निष्ठा की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए शिक्षक नेता श्री गौतम ने शिक्षकों की अन्य समस्याओं से भी उन्हें अवगत कराएं। जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि शिक्षकों की सारी समस्या अविलंब दूर होगी, लेकिन ये लोग इमानदारी पूर्वक विद्यालय में नियत समय पर नियमित रूप से बच्चों के बीच पठन-पाठन का कार्य करें।
इस अवसर पर बधाई देने वालों में निवर्तमान जिला शिक्षा पदाधिकारी जियाउल होदा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह, संजय कुमार, रजनीश झा, बीईओ सलखुआ सविता कुमारी, बीईओ सिमरी बख्तियारपुर रंजन प्रसाद, बीईओ नवहट्टा सत्य प्रकाश सिंह, शिक्षक नेता सुदर्शन कुमार गौतम, साधन सेवी जय कृष्ण यादव, कोषाध्यक्ष सूर्य नारायण कुमार, उदित कुमार, प्रवीण कुमार आदि।