सैकड़ों बंदियों ने काराधीक्षक पर कार्रवाई को ले महानिरीक्षक को भेजा पत्र

सहरसा : मंडल कारा सहरसा के कैदियों ने काराधीक्षक अमित कुमार द्वारा बंदियों के साथ किये जा रहे अत्याचार के विरुद्ध आमरण अनशन को लेकर महानिरीक्षक कारा के नाम अधीक्षक मंडल कारा को आवेदन दिया है। इसके साथ ही बंदियों ने सोमवार से अनशन शुरू कर दिया है।

वहीं इस संबंध में महानिरीक्षक को दिये आवेदन में कहा कि मंडल कारा सहरसा में पदस्थापित कारा अधीक्षक द्वारा अपने अधीनस्थ कार्यरत कारा कर्मियों से मिलकर बंदियों पर तरह तरह के अत्याचार एवं प्रताड़ना दी जा रही है। नियमानुसार भोजन मुहैया नहीं करा कर भोजन एवं नाश्ते में कटौती की जा रही है।

ये भी पढ़ें : मंडल कारा अधीक्षक के आवास व कार्यालय पर स्पेशल विजिलेंस की टीम ने की छापामारी

जेल मैनुअल के अनुसार भोजन एवं नाश्ता की मांग किये जाने पर कारा में तैनात सुरक्षा कर्मियों के द्वारा पशुओं की तरह मारपीट एवं अत्याचार किया जा रहा है। कारा अधीक्षक के मात्र एक वर्ष के कार्यकाल में इलाज के अभाव में तीन बंदियों की मौत हो गयी है। मौत को इलाज के दौरान दिखाने का असफल प्रयास किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें : सहरसा : मंडल कारा का कैदी इलाज के दौरान अस्पताल से हुआ फरार, हड़कंप

बंदियों के विरोध किये जाने पर प्रशासनिक आधार पर अन्यत्र कारा स्थानांतरित कर दिये जाने की धमकी दी जाती है। बंदियों के परिजनों द्वारा लाए गये सामग्री बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों द्वारा हेरा फेरी की जाती है। कारा के अंदर बंदियों के बीच जातीय एवं धार्मिक सांप्रदायिकता फैलाने का कार्य किया जा रहा है। कारा के अंदर लाये जाने वाले वकालतनामा एवं बेल बाउंड पैसा नहीं देने पर देरी से पहुंचाया जाता है।

ये भी पढ़ें : जेल महानिरीक्षक ने अनुमंडलीय कारा भवन के लिए प्रस्तावित ज़मीन का किया निरीक्षण

कारा में अवस्थित शौचालय काफी जर्जर एवं सफाई के नाम पर मात्र खानापूर्ति होती है, जिस कारण बंदी बीमार पड़ते हैं। बीमार बंदियों के इलाज के नाम पर केवल औपचारिकता की जाती है। अधिकांश समय चिकित्सक अनुपस्थित रहते हैं। मुलाकाती के नाम पर बंदियों के परिजनों से पैसा वसूला जाता है। बंदियों ने कारा अधीक्षक पर कार्रवाई की मांग की है। हालांकि अधीक्षक ने लगाएं गए सभी आरोप को एक सिरे से खारिज कर दिया।

चलते चलते ये भी देखें : बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में पोस्टर चिपका मांगी एक लाख की रंगदारी…!