मृतक के पिता ने पुत्र की हत्या का केस रेल पुलिस थाना मानसी में कराया दर्ज
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के सलखुआ निवासी नीतीश हत्याकांड मामले में मृतक युवक के पिता ने पांच नामजद सहित 7-8 अज्ञात अभियुक्त पर रेल पुलिस थाना मानसी में लिखित आवेदन देकर केस दर्ज कराया है। वहीं रेल पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दिया है।
दिए आवेदन में मृतक के पिता सलखुआ थाना क्षेत्र के गोठ टोला निवासी बबलू यादव ने मानसी थाना क्षेत्र के रोहियार गांव निवासी रमन यादव व उसके पुत्र शुभंकर कुमार, विपुल यादव, सैदपुर निवासी सुभाष यादव के पुत्र ब्रजेश यादव, सलखुआ थाना क्षेत्र के नवटोलिया निवासी बासदेव यादव के पुत्र कारी यादव सहित 7-8 अज्ञात पर हत्या का आरोप लगाया गया है।
हत्या के संबंध में कहा गया है कि 20 जुलाई को नीतीश कुमार बाइक से एक रिस्तेदार के साथ धमारा घाट गया हुआ था इसी दौरान उपरोक्त लोगों ने नीतीश कुमार को आंख में गोली मार दी। जिसके बाद सभी मेरे पुत्र को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने नीतीश कुमार को मृतक घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया।
वहीं इस संबंध में रेल पुलिस थाना मानसी के थानाध्यक्ष अशोक राय ने बताया कि मृतक के पिता द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है। आवेदन के आलोक में केस दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
चलते चलते ये भी पढ़ें : स्वभाविक मौत को हत्या बता परिजनों को किया जा रहा तबाह, पुलिस से न्याय की गुहार