एसपी ने लंबित कांडो का शीघ्र निष्पादन के दिए निर्देश
सहरसा से वरिष्ठ पत्रकार अनिल वर्मा की रिपोर्ट – जिले में विधि व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए मासिक समीक्षा की जाती है। इसी कड़ी में बुधवार को पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा द्वारा मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें सभी थानाध्यक्ष एवं ओपी अध्यक्ष मौजूद रहे।
पुलिस अधीक्षक द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सभी थानों में गंभीर शीर्ष के लंबित कांडों की प्रगति की समीक्षा की गई। वही लंबित निष्पादित कांडों की समीक्षा कर वारंट कुर्की की समीक्षा भी की गई। इस बैठक के दौरान शराबबंदी अधिनियम की समीक्षा तथा जिला के टॉप 10 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की समीक्षात्मक बैठक आयोजितकी गई।
वही बैंक सुरक्षा को लेकर भी समीक्षा की गई। वही बैंक सुरक्षा को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। अपराध गोष्टी के दौरान रात्रि पैदल गश्ती, जनता दरबार एवं विभिन्न आयोग से प्राप्त लंबित पत्रों की समीक्षा कर दिशा निर्देश दिए गए। इसके साथ ही आगामी पर्व को लेकर प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लिया गया। आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर जुलूस एवं मेला को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश देकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसके साथ ही शस्त्र अनुज्ञप्ति धारी एवं अन्य वादो का भौतिक सत्यापन की समीक्षा की गई।
इस अवसर पर सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदर थानाध्यक्ष एवं ओपी अध्यक्ष को पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही थानाध्यक्ष महिषी एवं उत्कृष्ट अनुसंधानकर्ता सविता कुमारी को उत्कृष्ट अनुसंधान के लिए प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि से पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही थानाध्यक्ष सौरबाजार एवं ओपी अध्यक्ष पतरघट को अधिक कांडों के निष्पादन के लिए नगद राशि से पुरस्कृत किया गया।
इस माह में ससमय कार्यालय कार्यों का निष्पादन के लिए हिंदी शाखा प्रभारी समर कुमार को नगद राशि से पुरस्कृत किया गया। वही कार्य में लापरवाही एवं शिथिलता बरतने के लिए थाना अध्यक्ष सोनवर्षा कचहरी को एक निंदन की सजा दी गई है।