फाइल फोटो
खेत में लगे तरबूज तोड़ने से मना करना पड़ा महंगा, पड़ोसी ने दरबाजे पर दी घटना को अंजाम
  • मृतक की पत्नी के बयान पर 9 लोगों पर केस दर्ज, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के सलखुआ थाना अन्तर्गत सितुआहा पंचायत के कोतबलिया गांव में गुरुवार को एक 70 वर्षीय बुजुर्ग को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर कर मौत के घाट उतार दिया। बुजुर्ग की ग़लती सिर्फ इतनी थी कि उसने अपने खेत में लगे तरबूज को तोड़ने से मना किया था।

वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज, मृतक की पत्नी के बयान पर 9 लोगों को नामजद आरोपी बनाया है। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतबलिया गांव निवासी 70 वर्षीय तारणी चौधरी कोसी नदी के कछार पर स्थित अपने खेत में तरबूज की खेती किया हुआ है। गुरुवार की सुबह तारणी चौधरी खेत तरबूज देखने गया तो देखा कि गांव के ही केलू चौधरी के पुत्र बबलू कुमार, आकाश कुमार अपने अन्य दोस्तों के साथ खेत में लगे तरबूज को तोड़ रहा है।

इस पर तारणी चौधरी ने सभी को डांटते हुए कहा कि चोरी छुपे तरबूज को तोड़ रहा है। तरबूज ही खानी थी तो मांग लेता या फिर घर आकर तरबूज ले जाता। इसी बात पर उपरोक्त सभी युवक खेत में ही बुजुर्ग के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए गाली-गलौज कर दिया।

इस घटना के बाद बुजुर्ग अपने घर आकर मामले की जानकारी अपने पुत्रों को दी। बुजुर्ग के पुत्र उपरोक्त सभी युवक के घर जाकर कर चोरी छुपे तरबूज तोड़ने की जानकारी परिजनों को देते हुए डाट डपट कर वहां से मछली पकड़ने नदी की ओर चल दिया।

इसके बाद उपरोक्त सभी युवक लाठी डंडे से लैस होकर अपने दरवाजे पर बैठे तारणी चौधरी के यहां आ धमक और गाली-गलौज करते बुजुर्ग के साथ मारपीट शुरू कर इस दौरान सभी ने बुजुर्ग को पीट-पीटकर कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जब तक आसपास के लोग पहुंचे सभी युवक फरार हो गया।

ग्रामीणों ने गंभीर रूप से जख्मी बुजुर्ग को इलाज के लिए सलखुआ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां डॉक्टरों ने जांचोपरांत बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। वहीं जब मामले की जानकारी सलखुआ थाना पुलिस को हुई तो पुलिस अस्पताल पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की छानबीन शुरू कर दिया।

इस संबंध में सलखुआ थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार ने बताया कि मृतक तारणी चौधरी की पत्नी शोभा देवी के लिखित आवेदन पर 9 लोगों को नामजद आरोपी बनाया है। शव को पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द सभी आरोपी सलाखों के पीछे होगा।