मधेपुरा जिले के मुरलीगंज बरियाही का रहने वाली है मृतक किशोरी
- ननिहाल में रहकर करती थी पढाई, स्थानीय लोगों ने शव को पानी से निकाला बाहर
सलखुआ (सहरसा) प्रखंड क्षेत्र के कोपरिया पंचायत अन्तर्गत माठा गांव वार्ड नं 1 स्थित बहियार के जल भरे चौड़ में डुबने से एक 15 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई। किशोरी ननिहाल में रहकर पढ़ाई करती थी। रविवार को नानी के साथ जलावन लाने बहियार गई हुई थी इस दौरान गहरे पानी में चले जाने से डुबकर मौत हो गई।
वहीं मामले की सूचना पर सलखुआ पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दिया। वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक किशोरी 15 वर्षीय साधना कुमारी मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के बरियाही गांव के रहने वाले शशी यादव की पुत्री है।
घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय माठा गांव निवासी पंचायत समिति सदस्य पीयूष गोयल घटना स्थल पहुंच मामले की जानकारी लेते हुए पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। उन्होंने बताया कि साधना कुमारी अपने ननिहाल माठा गांव में खेलन यादव के रहकर पढ़ाई करती थी।
रविवार को साधना अपने नानी के साथ बहियार जलावन लाने चली गई थी। जलावन लेकर लौटने के दौरान पानी भरे चौड़ को पार कर घर लौट रही थी कि अचानक गहरे पानी में चली गई। अधिक पानी में चले जाने से वह डुब गई। आसपास के लोगों ने पानी में डुबी किशोरी को बाहर निकाला लेकिन तब तक किशोरी की मौत हो गई। पीयूष गोयल ने कहा कि आपदा विभाग जल्द पीड़ित परिवार को सरकारी प्रावधान का लाभ प्रदान करें।
वहीं इस संबंध में सलखुआ थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार ने बताया कि डुबने से किशोरी की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। यूडी केस दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।