डीएम की अध्यक्षता में आधारभूत संरचना विकास की समीक्षात्मक बैठक आयोजित
- बैठक से अनुपस्थित कार्यपालक अभियंता का एक दिन का वेतन काट मांगा गया स्पष्टीकरण
सहरसा से वरिष्ठ पत्रकार अनिल वर्मा की रिपोर्ट : सहरसा के जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में आधारभूत संरचना विकास की समीक्षात्मक बैठक कार्यालय वेश्म में आयोजित की गई। सबसे पहले ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा की गई।
कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि मैटेरियल उपलब्ध नहीं रहने के कारण कार्य धीमा है। जिस पर डीएम ने निर्देश दिया गया कि जो कार्य करने लायक है उसे अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए निर्माण कार्य को पूरा करायें। वहीं ग्रामीण कार्य विभाग सहरसा को निर्देश दिया गया कि जितनी भी योजनाएं चल रही है उसे समय पर एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य कराना सुनिश्चित कराएं।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि ग्रामीण कार्य विभाग सिमरी बख्तियारपुर एवं ग्रामीण कार्य विभाग सहरसा दोनों के कार्यों की गति काफी धीमी है। कई काम सालों से अधूरा है। जिस पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए निर्देश दिया कि जो कोई भी कार्य नहीं कर रहा है उसे नोटिस करें।
वैसे ठीकेदार को डिवार करायें, री टेन्डर करायें और अन्तोगत्वा हर हाल में कार्य को पूरा कराएं। ताकि आमजनों को परेशानी का सामना न करना पड़े। वहीं विभाग में कार्यरत जेई, एई को फील्ड भेजें, कार्य नहीं कर रहा है कारवाई करें। आर.डब्लू.डी. दोनों की स्थिति खराब है, दोनों का कार्य क्षेत्र बड़ा है, इससे आमजनों द्वारा उपयोग किया जाता है। इसलिए कार्य अच्छा होना चाहिए।
भवन निर्माण निगम द्वारा प्रेक्षागृह का हस्तांतरण होने के बाद उसका रख-रखाव भी भवन निर्माण विभाग से किया जाना है। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
कार्यपालक अभियंता सिंचाई प्रमंडल बैठक में अनुपस्थित पाये जाने पर उनका आज का वेतन बन्द करते हुए स्पष्टीकरण का निर्देश दिया गया। कार्यपालक अभियंता पूर्वी कोशी तटबंध चन्द्रायण, कोपरिया, सुपौल के तटबंध की सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय कमिटी उप विकास आयुक्त, सहरसा की अध्यक्षता में गठित करने का निर्देश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया।
मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अन्तर्गत कराये जा रहे योजनाओं की भी समीक्षा की गई। कार्यपालक अभियन्ता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल, सहरसा को निर्देश दिया गया कि जो भी योजनायें अपूर्ण है उसे बरसात से पूर्व हर हाल में पूरा कराएं।
बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला योजना पाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल, सहरसा, कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, मधेपुरा, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल, सहरसा, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल सिमरी बख्तियारपुर, कार्यपालक अभियंता बिहार शैक्षणिक आधारभूत संरचना निगम कोशी प्रमंडल, सहरसा, उप महाप्रबंधक (परियोजना) बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत निगम कोशी प्रमंडल, सहरसा, कार्यपालक अभियन्ता जल निस्सरण प्रमंडल, सहरसा, वरीय परियोजना अभियंता बुडको सहरसा, कार्यपालक अभियंता पूर्वी कोशी तटबंध चन्द्रायण, कार्यपालक अभियंता पूर्वी कोशी तटबंध कोपरिया, कार्यपालक अभियंता पूर्वी कोशी तटबंध सुपौल आदि उपस्थित थे।