राहुल गांधी से डर गई है केन्द्र की सरकार, इसलिए सदस्यता की गई है रद्द : मृणाल कामेश
सहरसा : केन्द्र की मोदी सरकार ने भारतीय लोकतंत्र को मिटाने की सारी सीमाएं पार कर दी है और जिस तरह तानाशाही तरीके से राहुल गांधी की सदस्यता रद्द की गयी है ये बर्दाश्त योग्य नहीं है। जनता सब देख रही है आगामी लोकसभा चुनाव में देशी की जनता बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर देगी।
उक्त बातें युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मृणाल कामेश ने शहर के थाना चौक से शंकर चौक तक निकाले गए मशाल जुलूस के बाद मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कही। सहरसा विधानसभा अध्यक्ष बाबुल सिंह के संचालन में आयोजित कार्यक्रम मशाल जुलूस में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।
प्रदेश महासचिव मृणाल कामेश ने कहा कि मोदी सरकार हिटलरशाही पे उतर आई। मोदी सरकार राहुल गांधी से डर गयी, लगातार राहुल गांधी के तरफ से पूंछे जा रहे सवाल से डरी सरकार ने इस तरह का कदम उठाकर जल्दबाजी में उनकी सदस्यता रद्द करवायी। राहुल गांधी हिन्दुस्तान की लोकतंत्र के लिए आवाज उठा रहे और उठाते रहेंगे इन सब हथकंडे से डरने वाले नही है।
विधानसभा अध्यक्ष बाबुल सिंह ने कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी के सासंदों की सदस्यता रद्द कर दें लेकिन सिर्फ एक सवाल का जवाब दे प्रदानमंत्री नरेंद्र मोदी कि उनके वो गौतम अडानी के बीच संबंध क्या है? कहा से आये 20000 करोड़ शेल कंपनियों के और JPC की मांग से क्यों भाग रही है मोदी सरकार और ऐसे बहुत से सवाल है जिन सवालों से मोदी सरकार डर गयी।
मशाल जुलूस में युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अमित कन्हैया, उपाध्यक्ष मंशू यादव, सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा अध्यक्ष आरज़ू खान, कुणाल कामेश, बबलू यादव, बादशाह यादव, आलोक राज, आशीष, सरफराज, संजय शर्मा, दिलीप शर्मा, अनुभव सिंह, पिंटू, दिलीप गिरी, प्रशांत, रणवीर, शंकर यादव, अमित अंजन, मो शकील आदि शामिल रहे।