एक बदमाश हथियार व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार
- एसपी लिपि सिंह पहुंची घटनास्थल, पुलिस ने हत्या का किया खुलासा
सहरसा/ भार्गव भारद्वाज – इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सहरसा कोर्ट परिसर से सामने आ रही है जहां बदमाश ने कोर्ट में पेशी के लिए लाए गए हत्यारोपी क़ैदी की गोली मारकर हत्या कर दी। सरेआम कोर्ट परिसर में हत्या की घटना से सनसनी फ़ैल गई। वहीं घटना को अंजाम देकर भाग रहे बदमाश में से एक बदमाश को पुलिस ने दबोच लिया है जिसके पास से एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस के साथ पांच खोखा बरामद किया गया है।
वहीं घटना की सूचना पर सहरसा एसपी लिपि सिंह सदर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार के साथ घटनास्थल पहुंच मामले की छानबीन शुरू कर दिया है। इस संबंध में एसपी कार्यालय से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर हत्याकांड के संबंध में जानकारी दी गई है।
जारी प्रेस विज्ञप्ति की मानें तो मृतक पेशी के लिए लाए गए कैदी बनगांव थाना क्षेत्र के मुरली बसंतपुर वार्ड नं 12 निवासी कमान सिंह मेहता के पुत्र प्रभाकर कुमार बनगांव थाना कांड संख्या 129/21 एवं 130/21 में न्याययिक हिरासत में जेल में बंद था।
मंगलवार को उसे पेशी के लिए न्यायालय लाया गया। इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने न्यायालय परिसर में ही प्रभाकर कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि करीब एक वर्ष पूर्व उदय यदुवंशी की हत्या गोली मारकर मृतक कैदी प्रभाकर कुमार के द्वारा कर दी गई थी।
बताया जा रहा है कि उदय यदुबंशी के छोटे भाई विवेक यदुबंशी अपने सहयोगियों के साथ कोर्ट परिसर पहुंच पेशी के लिए आए कैदी प्रभाकर कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। हालांकि हत्या को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों में से एक बदमाश आलोक कुमार को दबोच कर लिया गया। उसके पास से एक देशी कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
वहीं घटनास्थल से एक पिस्टल व पाँच खोखा बरामद किया गया है। घटनास्थल पर स्वान दस्ता की टीम के द्वारा जाँच किया जा रहा है। विधि विज्ञान प्रयोगशाला भागलपुर से एफएलएल टीम बुलाई जा रही है। इस घटना में शामिल शेष फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।