सरकार जल्द पीड़ित परिवार को दे उचित मुआवजा : जफर आलम
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) सलखुआ थाना क्षेत्र के गोरदह पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या दो निवासी तीन मजदूरों की मध्य प्रदेश के इंदौर में हुई सड़क दुर्घटना में मौत के बाद मंगलवार को तीनों मजदूरों के शव का अंतिम संस्कार हुआ।
वही बुधवार को पूर्व विधायक जफर आलम ने गोरदह के मुसहरनिया पहुंच तीनों मजदूरों के शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की और ढाढस बंधाया। बुधवार दोपहर पूर्व विधायक जफर आलम ने मृतक कारी पासवान, कॉंग्रेस पासवान, बाबू साहब पासवान के परिजनों से मिले और उन्हें ढाढस बंधाया।
ये भी पढ़ें : सहरसा के तीन मजदूर की मध्य प्रदेश के इंदौर में सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
उन्होंने परिजनों से मुलाक़ात उपरांत कहा कि गरीब परिवार के कमाऊं पुत्र की मौत ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। ईश्वर शोकाकुल परिजनों को दुख सहने की शक्ति दे। पूर्व विधायक ने दूरभाष से पदाधिकारियों से बात कर परिजनों को जल्द – से – जल्द मुआजवा देने की मांग की।
ज्ञात हो कि बीते दिनों गोरदह के तीन मजदूरों की मध्य प्रदेश के इंदौर में मौत हो गई थी। सभी मजदूर इंदौर के पीथमपुर वाटर प्लांट में काम करते थे। ड्यूटी पर जाने के दौरान सभी भारी वाहन का शिकार हो गए। जिसमे दो मजदूरों की तत्क्षण मौत हो गई। वही एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
चलते चलते ये भी पढ़ें : घर में कोई आया तो ऑटोमेटिक ऑन हो जाएगी लाइट, बड़े काम का ये सस्ता बल्ब, जानिए कीमत