सहरसा के विभिन्न छठ घाटों का किशोर कुमार, मुन्ना ने किया निरीक्षण

सहरसा / भार्गव भारद्वाज : पूर्व विधायक किशोर कुमार नगर के भवी साह घाट, सिमराहा, शिवपुरी, मत्स्यगंधा, चौधरी टोला घाट, बेंगहा छठ घाट का दौरा कर वहाँ की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान छठ घाट की हालत देख कर किशोर कुमार ने नाराजगी जाहिर की और कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ घाट को छोड़ कर अधिकांश घाटों पर लोग अपने संसाधन से घाट का जीर्णोद्धार कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि चंद दिन छठ का शेष रह गया है और प्रशासन द्वारा कार्य धीमी गति से हो रहा है। भवी साह छठ घाट, जहां सहरसा का एकमात्र मेला लगता है वहाँ पोखर में पानी नहीं है। साफ-सफाई भी नहीं है। वहाँ आयोजन समिति द्वारा पिछले 17 अक्टूबर को ही जिला अधिकारी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, कार्यपालक नगर परिषद को आवेदन देकर पानी एवं साफ – सफाई पर ध्यान आकृष्ट करवाया फिर भी आज तक सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया।

उन्होंने कहा कि आज मुझे अनुमंडल अधिकारी ने स्वयं बताया कि पानी की आवश्यकता है। वहीं चौधरी टोला में जो पोखर है। वह प्रशासन के 36 पोखर की सूची में है। वहाँ स्थानीय लोग चन्दा कर भाड़ा के जेसीबी से पोखर को साफ कर रहे हैं। बेंगहा में भी पोखर की साफ-सफाई लोग खुद ही कर रहे हैं। जबकि सरकार ने कहा है कि नदी, पोखर, जहां भी छठ घाट है, उसकी साफ-सफाई की व्यवस्था सरकार करेगी।

उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रतिनिधि प्रशासन सिर्फ फोटो खिंचवाकर खानापूर्ति करना चाहते हैं। जिला पदाधिकारी से निवेदन है कि युद्ध स्तर पर छठ घाट की सफाई, बैरिकेडिंग के साथ जिस पोखर में पानी नहीं है, वहाँ पानी, बिजली और गंदे पानी में ब्लीचिंग पाउडर और चूना डाला जाए। टेंट व समियाना लगाया जाए, जिससे छठ व्रती को दिक्कत नहीं हो।

इस मौके पर नवनीत सिंह, अरुण साह, अरुण चोधरी, कामेश जी, विजय गुप्ता, हनुमान जी, भवेश, अमन सिंह, अभिजीत सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।