बाल-बाल बचे दुकानदार, फ्रिज में लगी गोली, सदर थाना क्षेत्र का मामला

सहरसा/भार्गव भारद्वाज : सदर थाना क्षेत्र के सिसई गांव निवासी समित लाल यादव के पुत्र सुजीत कुमार यादव ने दो नामित सहित तीन-चार अज्ञात के खिलाफ गोली चला कर जान लेने के प्रयास करने की शिकायत दर्ज कराया है।

उन्होंने पीड़ित ने बताया कि वे सुबह 10 बजे अपने दुकान पर बैठे हुए थे। तभी बिहरा थाना क्षेत्र के दुम्मा गांव निवासी दिनेश यादव के पुत्र राजू कुमार उर्फ राजीव एवं सिसई गांव वार्ड नंबर 9 निवासी राजेंद्र यादव के पुत्र छोटू कुमार दो बाइक पर तीन चार अज्ञात साथियों के साथ पहुंचे। फिर राजू ने उनसे पांच सिगरेट का पैकेट और पांच रजनीगंधा-तुलसी मांगा।

ये भी पढ़ें : सहरसा : दिनदहाड़े बदमाशों ने चलाई गोली, बाल-बाल बची महिला

जिस पर उन्होंने पैसे देने की बात कही। जिस पर वे लोग आग बबूला हो गए और गाली गलौज देने लगे। फिर उन्हें धमकी देते हुए कहा कि चौक पर दुकान करेगा तो रंगदारी में जो मांगेंगे देना ही होगा। जिसका उन्होंने विरोध किया। ऐसे में वे लोग दुकान के गल्ले से 30 हजार रुपए नकद निकाल लिया। फिर राजू कमर से पिस्टल निकालकर उनके ऊपर गोली चला दिया।

जो गोली उन्हें नहीं लगी। वे बाल-बाल बच गए। गोली दुकान में रखे फ्रीज में लगी। जिसके बाद भगदड़ मचा। सभी फरार हो गए। बता दें कि पीड़ित द्वारा अब तक सदर थाना को कोई शिकायत पत्र नहीं दिए जाने की बातें बताई जा रही है।

चलते चलते ये भी पढ़ें : Patna Crime: पटना में तीन लड़कियों के साथ पकड़ा गया एक युवक, कमरे की हालत देखकर चौंक गई पुलिस