पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

सहरसा/ भार्गव भारद्वाज : इस वक्त की एक बड़ी खबर सहरसा जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र से सामने आ रही है जहां देर शाम आठ बजे के करीब बाइक सवार बदमाशों ने एक 62 वर्षीय वृद्ध सुधानंद यादव उर्फ सुधो यादव को गोली मार गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा में भर्ती कराया गया था जहां आज अहले सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

सलखुआ पुलिस सदर अस्पताल पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है। वहीं परिजनों द्वारा पुलिस को मामले के संबंध में विस्तृत जानकारी दे रही है। बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद में गोली मारी गई है। मृतक मुल रूप से बलवाहाट ओपी क्षेत्र के सरोजा पंचायत के पर्रराही गांव का रहने वाला है जो सलखुआ थाना क्षेत्र के खचुरदेवा बांध के समीप बस गया था।

ये भी पढ़ें : भागलपुर के रहने वाले गैरेज मिस्त्री की संदेहास्पद स्थिति में सिमरी बख्तियारपुर में मौत

घटना के संबंध परिजनों ने बताया कि देर शाम करीब आठ बजे के करीब खचुरदेवा बांध के समीप सुधानंद यादव उर्फ सुधो यादव कहीं से वापस लौट रहा था कि बांध के समीप ही एक बाइक पर सवार बदमाश वृद्ध को गोली मार चलते बना। आनन फानन में आसपास के लोगों ने जख्मी सुधो यादव को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाकर मामले की जानकारी सलखुआ पुलिस को दी।

जख्मी का हालत गंभीर देखते हुए अस्पताल से डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सहरसा रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान आज सुबह वृद्ध सुधो यादव की मौत हो गई। सदर अस्पताल में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे सलखुआ थाना के एएसआई संजय कुमार ने बताया कि बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारी थी, इलाज के दौरान मौत हो गई है। पुलिस बयान लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दिया है।

चलते चलते ये भी पढ़ें : लड़की रात में छत पर पहुंच जाती:पहले प्रवीण को कुछ समझ नहीं आया, लेकिन पीहू के मन की बात जानकर वह हैरान रह गया